नमामि गंगे परियोजना(जल-जीवन मिशन के अंतर्गत करवाये गए कार्यों में भारी गोल-माल
नमामि गंगे परियोजना(जल-जीवन मिशन के अंतर्गत करवाये गए कार्यों में भारी गोल-माल
उत्तर प्रदेश/नमामि गंगे परियोजना के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा घर-घर पानी पहुँचाने के उद्देश्य से गाँव-गाँव में पानी की टंकियाँ का निर्माण व पानी पाइप लाइनें बिछाई गई हैं।
किन्तु इसमें मानक के विपरीत कार्य करवाकर जिम्मेदारों ने भारत सरकार की भारी भरकम धन राशि का बंदर बाँट कर लिया गया है।
घटिया पाइप लाइनें व घटिया उपकरण एवं घटिया सामग्री से टंकियों का निर्माण होने के कारण इसका लाभ देश वासियों को नहीं मिल पा रहा है लोगों को बहुत कम मात्रा में पीने का पानी मिल पा रहा है पाइप लाइनें मानक के अनुसार नहीं डाली गयीं हैं ।
ऐसा ही नजारा हमीपुर जनपद के राठ क्षेत्र के धनौरी गाँव में देखने को मिला जहाँ लोगों के द्वारा कई बार शिकायत करने के वावजूद भी स्थति सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
तो दूसरी तरफ जन-सुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में जिम्मेदार अफसर बिना निरीक्षण किये ही गलत आख्या लगाकर निस्तारण कर देते हैं ताकि इस योजना में हुआ भारी घोटाला छुपाया जा सके ।
फिलहाल कुछ भी हो इसकी जानकारी आर.टी आई कार्यकर्ता आ.जयनारण वर्मा में जन-सूचना अधिकार के तहत जिम्मेदार विभाग से माँगी है।
सूचना प्राप्त होते ही विस्तार से ख़बर प्रकाशित की जाएगी।
यदि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत करवाये गए जल जीवन मिशन की सरकार द्वारा निष्पक्ष जाँच करवाई गयी तो इसमें हुए भारी घोटाले की परत दर परत खुलकर सामने आने में देर नहीं लगेगी।