ब्रह्माकुमारीज महोबा की मुख्य संचालिका आदरणीय राजयोगिनी बीके सुधा बहन जी ने ईश्वरीय वरदान एवम प्रभु उपहार द्वारा श्री पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ( सांसद जी ) एवम उनके साथी सहयोगियों का किया स्वागत एवम सम्मान
ब्रह्माकुमारीज महोबा की मुख्य संचालिका आदरणीय राजयोगिनी बीके सुधा बहन जी ने ईश्वरीय वरदान एवम प्रभु उपहार द्वारा श्री पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ( सांसद जी ) एवम उनके साथी सहयोगियों का किया स्वागत एवम सम्मान
*महोबा -* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महोबा सेंटर के हैप्पीनेस सेंटर बीके पाठशाला जो कि राम कथा मार्ग यूनाइट18 गली पर स्थित है । वहां पर माननीय सांसद महोदय पुष्पेंद्र सिंह चंदेल एवं उनके सहयोगी कर्मचारी नेताओं का आगमन हुआ। जिसमें महोबा क्षेत्र की संचालिका आदरणीय सुधा बहन जी ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण से अभिवादन किया एवं ईश्वरीय घर में आने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। साथ ही पुष्पेंद्र सिंह चंदेल जी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि मैं अपने को बहुत सौभाग्यशाली अनुभव कर रहा हूं जो मुझे यहां आने का अवसर मिला। यह संस्था भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपना विशेष योगदान दे रही है। इन बहनों के श्वेत धवल वस्त्रों में एक ऐसा तेज है , एक ऐसी शक्ति है जो जाति – पाती भेदभाव को ना देखते हुए इस तेज और शक्ति से खींचा चला आता है। हम अपने कार्य में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हमें त्योहारों एवं भाईचारे की भावनाओं को भूल जाते हैं परंतु श्वेत धवल धारणी बहने कोई भी त्यौहार व अवसर इनकी शुभकामनाओं के बिना वंचित नहीं रहता। रक्षाबंधन के अवसर पर कोई भी भाई की कलाई सूनी नहीं रहती ।इसके साथी ब्रह्माकुमारी रूपाली बहन ने मेडिटेशन के माध्यम से सभी को आत्म अनुभूति करके परमात्मा शक्तियों का अनुभव कराया। एवं हम सभी आत्माएं शरीर रूपी चोला धारण करके यहां कर्मभूमि पर अपना अपना पार्ट बजा रही है इसके तत्पश्चात माननीय सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल जी को एवं उनके साथ में सभी अतिथि गणों को ईश्वरीय सौगात देकर उनका सम्मान किया।