धनौरी गाँव बिजली पानी के घोर संकट से कराह उठा-भ्रष्ट अफसर सरकार की छवि बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे

धनौरी गाँव बिजली पानी के घोर संकट से कराह उठा-भ्रष्ट अफसर सरकार की छवि बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे

धनौरी/ हमीरपुर/

इंसान आखिर किन-किन समस्याओं का सामना करे एक हो तो झेल ले यहाँ तो समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है।
चाहे वो बिजली की समस्या हो या पेय जल समस्या हो या रोजगार समस्या हो या फिर मंहगाई की समस्या हो या फिर स्वास्थ्य समस्या हो हर तरफ से इंसान का दिल टूट चुका है।
जिम्मेदार अफसर सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ऐसी ही कुछ समस्या देखने को मिली हमीरपुर जनपद के गौहाण्ड ब्लॉक के धनौरी गाँव में जहाँ लोग बिजली की अनियमित सप्लाई व पेयजल की अनियमित सप्लाई के कारण बेहद परेशान हैं।
आज दिन भर गुजर गया जैसे -जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली विभाग व जल जीवन विभाग नमामि गंगे के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं।
लोग पेयजल सप्लाई ठीक से न होने के कारण बूँद-बूँद पानी को मोहताज हैं।
नमामि गंगे परियोजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत गाँव में विभाग द्वारा घटिया सामग्री से घटिया टंकी का निर्माण करवाया कर भारी धनराशि का बंदर बाँट कर लिया है और पाइप लाइनें ठीक से न डालकर खाना पूर्ति कर दी जिसके चलते घरों में पानी ही नहीं चढ़ता टंकी गाँव में जल पूर्ति करने में सक्षम नजर नहीं आ रही है।
तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ख़बर लिखे जाने तक लोग घने अंधकार में जीने पर मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *