बुंदेलखंड की धरती पर गरजे भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल
बुंदेलखंड की धरती पर गरजे भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल।
_________________________________________
•बुंदेलखंड में हुआ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत।
_________________________________________
•बहुजनों के सम्मान में आंच नहीं आने देगी भीम आर्मी-मनजीत सिंह नौटियाल
_________________________________________
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कदम पढ़ते ही जय भीम के नारों से गूंजा बुंदेलखंड।
_________________________________________
*धर्मेंद्र कुमार*
_____________
महोबा/बुंदेलखंड । बुंदेलखंड की धरती में पांच दिवसीय दौरे पर आए हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का हुआ पूरे बुंदेलखंड में भव्य स्वागत। जैसे ही भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कदम बुंदेलखंड की पावन भूमि पर पड़े वैसे ही जय भीम के नारों से गूंज उठा बुंदेलखंड।
मनजीत सिंह नौटियाल कार्यकर्ताओं के स्वागत से खुश दिखे।
उन्होंने बुंदेलखंड के 5 जनपदों का दौरा किया जिसमें
जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा सभी जिलो का हालचाल जाना और सभी जिला के जिला अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए। जिला अध्यक्षों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि सभी जिला अध्यक्षों की अगुवाई में पूरी टीम का एक-एक कार्यकर्ता बहुजनो के हित में काम करें तथा बहुजन मूमेंट को आगे बढ़ाए और बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद (रावण) के कंधों को मजबूत करें। और उन्होंने महोबा में बाबा साहब अंबेडकर और साहब कांशीराम जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। तथा मुख्य अतिथि मनजीत सिंह नौटियाल जी ने बहुजन समाज की बेटी पुष्पा वर्मा को पूरे बुंदेलखंड के 522 कॉलेज में टॉप करने पर बाबा साहब की प्रतिमा देकर सम्मानित भी किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गौतम ने कहा है कि बहनों के सम्मान तथा पूरे बहुजन समाज के साथ भीम आर्मी हर समय हर वक्त खड़ी है परंतु मेरी पूरे बहुजन समाज के लोगों से अपील है कि सभी साथी पूरी मेहनत और लगन से पढ़ें और अपने बच्चों को भी पढ़ाएं जिससे हमारा पूरा बहुजन समाज शिक्षित बन सके।
इस दौरान भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गौतम बुंदेलखंड संरक्षक अखिलेश वर्मा बुंदेलखंड सदस्य रंजीत गौतम प्रमुख मंडल महासचिव धर्मेंद्र चौधरी तथा सभी जिला अध्यक्षों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।