शॉर्ट सर्किट के होने से दुकान में लगी आग लाखों का सामान हुआ जलकर खाक

शॉर्ट सर्किट के होने से दुकान में लगी आग लाखों का सामान हुआ जलकर खाक


महोबा/ महोबा जनपद के तहसील कुलपहाड़ के अंतर्गत जैतपुर में शॉर्ट सर्किट के होने से मशीन की दुकान में लगी आग और लाखों का सामान हुआ जलकर खाक दुकानदार का कहना है कि हरपाल मशीनरी स्टोर के नाम से ब्लाक गेट जैतपुर पर स्थित है जहाँ पर मेरी दुकान के पीछे ग्राम सभा जैतपुर के द्वारा बोर कराकर उसमे समर्सेबिल डालकर वही पर बने शौचालय में सप्लाई डाली गई थी जो अकसर शोर्ट सर्किट हो जाने से ख़राब होती रहती थी प्रार्थी ने कई बार ग्राम सभा के कर्मचारियों से कहा की यह डोरी बदलवा दो दिनांक 05/04/2024 को रात 10 बजे उन्ही तारों में शोर्ट सर्किट हुआ जिससे प्रार्थी की दुकान के ऊपर किसानो के स्प्रिंकलर पाइप उद्यान योजना के अंतर्गत सरकारी अनुदान के रखे थे जो किसानो को वितरित किये जाने थे उन स्प्रिंकलर पाइप में आग लग गई और लगभग दस लाख के पाइप जलकर रख हो गय
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी के प्रार्थना पत्र की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए व प्रार्थी को उक्त क्षतिपूर्ती दिलाई जाए ताकि प्रार्थी गरीब किसानो को अनुदान युक्त पाइप मगा कर दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *