उत्तर प्रदेश में फिर पकड़ी गयी एक शस्त्र फेक्ट्री -अबैध कारोबारों का सिलसिला लगातार जारी- लोगों ने अब अबैध कारोबारों को जीविका कमाने का उत्तम साधन मान लिया है
उत्तर प्रदेश में फिर पकड़ी गयी एक शस्त्र फेक्ट्री
-अबैध कारोबारों का सिलसिला लगातार जारी-
लोगों ने अब अबैध कारोबारों को जीविका कमाने का उत्तम साधन मान लिया है
बांदा/उत्तर प्रदेश में पुलिस के द्वारा लगातार अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया जा रहा है इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस द्वारा अबैध शस्त्र फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।जिसमें पुलिस के द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 18 निर्मित/अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
इसी क्रम में आपको ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की आग इस तरह धधक रही है की लोग इस आग के आगोश में निरंतर समाते जा रहे हैं।
लोग अबैध शस्त्र फेक्ट्री-अबैध तमंचों की सप्लाई जैसे काले धंधों को संचालित करते देखे जा रहे हैं।
यही अबैध तमंचे आपराधिक घटनाओं में सोने में सुहागे का काम करते हैं।
तो वहीं पुलिस व सरकार अबैध कारोबारों में लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रही है किन्तु बेरोजगारी की आग ने इस तरह तंग कर दिया है की लोगों को अबैध कारोबारों को अंजाम देना ही पड़ रहा है।
जिसके चलते आये दिन एक-न एक काले धंधा संचालकों के कारनामे उभर कर सामने आते रहते हैं।
जिसको रोकने में सरकार व जिम्मेदार अफसर
नाकाम ही सावित हो रहे हैं ।
अबैध कारोबारी पकड़ते रहते हैं और ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।
फिलहाल अब लोगों ने अबैध कारोबारों को जीविका कमाने का अनुपम साधन मान लिया है।