जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई पनवाड़ी के निर्वाचन अधिवेशन रद्द किए जाने की उठी मांग

*जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई पनवाड़ी के निर्वाचन अधिवेशन रद्द किए जाने की उठी मांग*

-पूर्व ब्लॉक कार्य समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों सहित आम शिक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली के लगाए गंभीर आरोप।।

महोबा। बीते 16 फरबरी 2024 को विकासखंड पनवाड़ी में निर्वाचन अधिवेशन को संगठन के संविधान विचारधारा और मर्यादा के विपरीत नियमों का उल्लंघन करते हुए संपन्न कराने के आरोप लगाए गए हैं।
पूर्व ब्लॉक कार्यसमिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन /अधिवेशन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अनुपालन न करते हुए तानाशाह रवैया के तहत आम सदस्यों पर ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री थोप दिए जाने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि इससे न केवल संगठन की मजबूत साख को धक्का लगा बल्कि आम शिक्षकों में भी रोष व असंतोष व्याप्त है।दूसरे संगठन के सदस्य विभिन्न माध्यमों से संपूर्ण प्रक्रिया का खुलेआम माखौल उड़ा रहे हैं।जिसको लेकर पूर्व ब्लॉक कार्यसमिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मांग पर ब्लॉक अधिवेशन पनवाड़ी, जनपद महोबा को रद्द करते हुए उक्त आरोपों की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग प्रदेश नेतृत्व से उठाई
गई है।

बता दें कि जयहिंद नारायण तिवारी,मनोज कुमार अनुरागी,अनिल नायक,पवन चतुर्वेदी,गीता कुमारी,संतोष कुमार राजपूत,बृजकिशोर मिश्र एवम दिनेश कुमार सहित समस्त पूर्व ब्लाक कार्य समिति पनवाड़ी के सदस्य एवं पदाधिकारियों का मानना है कि संगठन के संविधान का अनुपालन करना संगठन का विस्तार करना संगठन के प्रत्येक सच्चे सिपाही और शुभचिंतक का नैतिक कर्तव्य है संगठन बड़ा है ना कि कोई व्यक्ति। लेकिन दुखद है कि चंद महत्वाकांक्षी लोगों के द्वारा संगठन के पैड का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। इसमें पूर्व से जुड़े पुराने लगभग 140 से अधिक सम्मानित सदस्यों को मौजूदा वर्ष में सदस्यता से वंचित रखा गया जबकि ब्लॉक संयोजकों से व्यक्तिगत संपर्क कर रसीद काटने का आग्रह किया गया है।। आरोप यह भी है कि न तो मतदाता सूची प्रकाशित की गई और ना ही निर्वाचन अधिवेशन में लोक तांत्रिक प्रक्रिया अपनाई गई। अधिवेशन के लिए जानबूझकर अवकाश के दिन का समय चुना गया। ब्लॉक संयोजक एवम सहसंयोजक द्वारा पर्याप्त समय मिलने के बावजूद सदस्यता अभियान नहीं चलाया गया और न ही पात्र आम शिक्षकों को सदस्य के रूप में जोड़ा गया है।
अधिवेशन में भीड़ बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों , शिक्षा मित्रों को बैठाकर फोटोशूट किया गया और धोखे से, बहानों के सहारे 10 से 15 शिक्षक साथियों को बहला फुसलाकर एकत्रित किया गया। यहां तक कि मुहल्ले में आसपास के गैरविभागीय लोगों को भी निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया,जो संविधान के विरुद्ध है।
आम शिक्षक निर्वाचन से दूर रहें इसके लिए संपूर्ण निर्वाचन जनपद महोबा के ब्लॉक मुख्यालय पनवाड़ी के स्थान पर मध्यप्रदेश के एक कस्बे हरपालपुर ,जनपद छतरपुर में कराया गया।
गौरतलब है कि बीते 16 फरबरी 2024 को राय पैलेस ,हरपालपुर,जिला छतरपुर मध्यप्रदेश में जानकी जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई पनवाड़ी का निर्वाचन संपन्न हुआ था, जिसमे पर्यवेक्षक मनीष शुक्ला अध्यक्ष जैतपुर, धर्मेश कुशवाहा मंत्री जैतपुर, चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित हुए थे, इन्हीं के निर्देशन में निर्वाचन सम्पन्न हुआ था। जिसको लेकर पूर्व ब्लॉक कार्य समिति ने सवालिया निशान खड़े किए हैं।बताते चलें इससे पहले ब्लॉक चरखारी अधिवेशन/निर्वाचन में भी संपूर्ण प्रक्रिया सवालों के घेरे में रही है। देखना यह है कि प्रदेश नेतृत्व इन आरोपों पर क्या कार्यवाही करता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *