महोबा जनपद के औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे के आदेश से महोबा जनपद में बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेची जा सकती हैं दवाएं कोरेक्स डी एक्स सिरप व मेट्रोनिडाजोल 400 एम जी व सिपलॉक्स आई ड्रॉप
महोबा जनपद के औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे के आदेश से महोबा जनपद में बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेची जा सकती हैं दवाएं कोरेक्स डी एक्स सिरप व मेट्रोनिडाजोल 400 एम जी व सिपलॉक्स आई ड्रॉप
सरकार के निर्देशानुसार ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे महोबा ने प्रतिबंधित दवाओं को मेडिकल पर खंगाला
चरखारी महोबा व जनपद के सभी मेडिकल स्टोर पर छापे मारी की गई
सरकार वा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज ड्रग इंस्पेक्टर महोबा आशुतोष चौबे ने चरखारी के स्वाति मैडिकल स्टोर, धुरिया मेडिकल स्टोर , मां काली मेडिकल स्टोर,एवम पनवाड़ी में मदर्श मैडिकल स्टोर देवगन पूरा,प्रजापति मेडिकल स्टोर अजनर,महोबा में चौहान मेडिकल स्टोर नारुपुरा ,अपना मेडिकल स्टोर सुभाष चौकी ,जनता मेडिकल स्टोर सुभाष चौक ,अनुपम मेडिकल स्टोर ऊदल चोक ,ड्रग इंस्पेक्टर श्री चौबे ने बताया की मेडिकल स्टोरों पर ,कोरेक्स सिरप, फैंसीड्रिल सिरप, अल्प्रजोलम वा मेट्रोजिल 400 mg बिना डॉक्टर की पर्ची के नही दे सकते लेकिन कुछ मेडिकल वाले ये प्रतिबंधित दवाएं बराबर दे रहे थे जिस पर श्री आशुतोष चौबे ने मुखबिर को भेजकर पाया गया की अपना मेडिकल सुभाष चौक एवम अनुपम मेडिकल स्टोर ऊदल चौक में कोरेक्स डी एक्स, मेट्रोजिल 400 mg वा सिप्लॉक्स आई ड्रॉप बिना पर्चे के दिए गए जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी चरखारी में भी सभी मेडिकल वालो को चेतवानी दी गई की अगर प्रतिबंधित दवाएं बिना पर्चे के दी गई तो कार्यवाही की जाएगी