आरबीपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढकर एक प्रोजेक्ट ने मोहा सभी का मन

आरबीपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढकर एक प्रोजेक्ट ने मोहा सभी का मन
———— ———– ———– ———
ख्वाबों व ख्यालों को हक़ीक़त का जामा पहनाता है विज्ञान – अनुराग प्रसाद
———— ———— ———– ———
कुलपहाड ( महोबा )

विज्ञान एक दूरदर्शिता का विषय है।समय से आगे रहना विज्ञान की फितरत है। आज जिन आविष्कारों की बदौलत आम आदमी की जिंदगी सुखद और सुलभ हो गई है उसके पीछे वैज्ञानिकों की ही असीम कल्पनाओं की उड़ान, अदम्य साहस व दृढ़ इच्छशक्ति का हाथ है। तो क्यूं न आज की पीढ़ी को मुक्त रूप से विज्ञान के क्षेत्र में नवोन्मेष और सपने देखने का अवसर दिया जाए। उक्त आशय के विचार उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद ने नगर के आरबीपीएस स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी भी विज्ञान के क्षेत्र में सपने देखने का प्रयास करे।
विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी एवं विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने मां सरस्वती और वैज्ञानिकों के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। विद्यालय के प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों को बैच पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
शुभारम्भ गणेश वंदना के रूप में “साडा दिल भी तू” गीत पर कक्षा 9 के छात्रों मृगांक , अर्पित , आदित्य , निखिल , देव , वैष्णव व सुमित ने शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा सात के छात्रों ईशा शक्ति , काव्या बिल्थरे व तरन शर्मा ने ” जग घूमिया ” गीत पर कथक मिश्रित उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन किया।
इसके बाद “राम आएंगे ” गीत पर कंगना , जैस्मीन , गौरवी , माही ,शिवानी ने ग्रुप डांस के माध्यम से समा बांध दिया। अक्षय चौबे, रितिका और गर्वित अग्रवाल ने भव्य राम दरबार झांकी प्रस्तुत की। सारी प्रस्तुतियों का श्रेय डांस गुरु शबीना मैम और पंकज सर को जाता है।
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद ने फीता काटकर की। अभिभावकों , अध्यापकों , अतिथियों , विशिष्ट अतिथियों व मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट देखकर भूरी- भूरी प्रशंसा की। उनके प्रोजेक्ट के बारे में उनसे बातें की। उन्होंने सभी प्रोजेक्ट को बड़े गौर से देखा और उनके प्रयासों की जमकर तारीफ की। कुलपहाड़ क्रिश्चियन स्कूल के स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग करके इस एग्जीबिशन को सही मायने दिए।
साइंस एग्जीबिशन में 60 के लगभग वर्किंग मॉडल्स थे। जिन्हें स्टूडेंट्स ने कई महीनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया था। जिसमें स्टूडेंटस ने आधा सैकडा वर्किंग माॅडल का प्रदर्शन किया। इनमें ह्रदय का वर्किंग माॅडल , सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट , सस्टेनेबल डेवलपिंग विलेज , स्वचालित अग्निशमन यंत्र , लाइन फालोइंग रोबोट , आब्जेक्ट फालोइंग रोबोट , स्मार्ट डस्टबिन , बाधामुक्त रोबोट कार , लेजर सिक्योरिटी सिस्टम , फायर फाइटिंग कार , भूकम्परोधी , रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम , पानी से गैस बनाना , हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन , इन्फीनिटी वैल , ग्रामीण क्षेत्र बनाम शहरी क्षेत्र , रूम ब्लोअर हवा से बिजली बनाना , ड्रोन , इलेक्ट्रो मैगनेट , हाइड्रोलिक ब्रिज , डायनमो माडल जैसे आधा सैकडा से अधिक वर्किंग माडल को जिसने देखा सराहना किए बिना न रहा। कार्यक्रम में विज्ञान वर्ग के सभी अध्यापकों शुभम सर महिपाल सर , अशोक सर , शुभांशु सर , प्रज्ञा मैम , मधुरिका एवं शबीना को उपहार देने के पश्चात आशीष , ,अरुण , योगेन्द्र , नागार्जुन , अजय , हिमालवी शक्ति, राशि उपाध्याय , शिवानी , सुयश , अंश स्वर्णकार , अनुष्का , अनुभव , परिधि , अंशिका , अंशिका यादव , मयंक प्रजापति , अंतश , मनु , सम्राट , हसन , कंगना , गौरवी , मृगांक एवं अतिका को Exellance Work For Science Project अवॉर्ड दिया गया। विद्यालय के शिक्षक सुधांशु खरे को पूरे कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन डायरेक्टर राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. लक्ष्मीनारायन अग्रवाल , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. कमलेश सक्सेना , राधेलाल यादव , पूर्व बार अध्यक्ष शिवराम राजपूत , नीरज अरजरिया , दिनेश अग्रवाल समेत सैकडों की संख्या में स्टूडेंटस और पेरेन्टस ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *