पनवाड़ी महोबा कस्बा पनवाड़ी में सर्राफा व्यापारी की लूट में हुई हत्या के मामले में 10 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा न होने से नाराज महिलाओं ने थाने का घिराव कर शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की
पनवाड़ी महोबा कस्बा पनवाड़ी में सर्राफा व्यापारी की लूट में हुई हत्या के मामले में 10 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा न होने से नाराज महिलाओं ने थाने का घिराव कर शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की| थाने का घिराव कर रही महिलाओं ने बताया कि अब उनका विश्वास पुलिस से हटने लगा है
मृतक व्यापारी अजयकांत की बहन राम सखी, आशा ,राम कुमारी, रामश्री, बेटी नंदिनी का कहना है कि घर पर लगी सुरक्षा व्यवस्था को भी पुलिस ने शनिवार की रात्रि को हटा लिया है |जिसके बाद से पूरा परिवार दहशत में बना हुआ है महिलाएं कोतवाली पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगी जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक के हाथ-पाथ फूल गए और उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए महिलाओं से विशेष रूप से आग्रह कर शीघ्र घटना के खुलासा करने एवं पुनः आज से ही मकान पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाने का भरोसा दिया जिसके बाद महिलाएं शांत हुई
मालूम हो कि कस्बा पनवाड़ी के अलीपुर मुहाल निवासी सर्राफा व्यापारी अजय कांत सोनी के साथ 25 जनवरी को उस समय लूट एवं जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दिया गया था जब अजय अपनी दुकान बंद कर चौबे मार्केट से अपने घर वापस जा रहा था कि मकान से 10 कदम की दूरी पर ही अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया और अजय से सोने चांदी के जेवर एवं पैसों का बाग ले गए
28 तारीख को इलाज के दौरान अजय ने मेडिकल कॉलेज झांसी में दम तोड़ दिया इसके बाद परिवार जनों के द्वारा मकान के बाहर शव रखकर घटना का खुलासा न होने का विरोध कर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जिस पर जिला अधिकारी , पुलिस अधीक्षक, सहित हमीरपुर महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल एवं डीआईजी के द्वारा मौके पर आकर परिवार जनों से बात की गई लेकिन मामला नहीं बना मृतक के भाई हरिकांत के द्वारा मृतक की पत्नी को नौकरी एवं परिवार जनों को 10 करोड़ रुपए एवं सुरक्षा की मांग की जा रही थी जिस पर प्रशासन के द्वारा शीघ्र घटना का खुलासा किए जाने एवं मांग पत्र को मुख्यमंत्री स्तर पर भेजने का आश्वासन दिए जाने के बाद 29 जनवरी को अंतिम संस्कार हो सका
अब घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा तो दूर पीड़ित व्यापारी के मकान पर लगाई गई पुलिस की ड्यूटी भी हटा दी गई जिससे नाराज आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने आज 4:00 बजे शाम को पनवाड़ी कोतवाली में पहुंचकर घिराव किया एवं न्याय की मांग करने लगी मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक से महिलाओं के द्वारा जवाब मांगा गया कि उनको न्याय कितने दिनों में मिल पाएगा मौके की नाजायज को देखते हुए एवं महिलाओं के आक्रोश को समझ कर प्रभारी निरीक्षक ने सभी महिलाओं को समझा बुझाकर शांत किया और शीघ्र घटना का खुलासा किए जाने का पूरा आश्वासन दिया इतना ही नहीं परिवार की महिलाओं को आश्वासन दिया कि आज से ही उनके मकान पर पुनः पुलिस बल तैनात किया जाएगा इसके बाद महिलाएं 30 मिनट बाद वापस हुई जाते समय महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र घटना का खुलासा नहीं हुआ तो अगली बार महिलाएं संगठित होकर धरना प्रदर्शन एवं अनशन भी कर सकती हैं
क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक——
व्यापारी लूट एवं हत्याकांड के पीड़ित परिवार के मकान पर लगातार पुलिस सुरक्षा बनाए हुए हैं इतना ही नहीं व्यापारी की दुकान पर भी पुलिस पूर्ण रूप से दृष्टि बनाए हुए हैं कल जो निरंतर सुरक्षा लगी हुई थी वह जवान हट गए थे लेकिन पुलिस के अन्य जवान कोबरा, डायल 112 एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी एवं सदा ड्रेस में मकान के आसपास भ्रमण किया जा रहा था लेकिन आज व्यापारी के परिवार जनों की मांग पर फिर पुनः सुरक्षा तैनात कर दी गई है पुलिस पूर्ण रूप से सक्रिय बनी हुई है जो व्यापारी के साथ-साथ पूरे थाना क्षेत्र में नजर बनाए हुए है
लेकिन कुछ लोग अर्जकता फैलाने के लिए तरह-तरह से लोगों को उकसाने में लगे हुई है जिससे पुलिस जल्द घटना का खुलासा न कर सके लेकिन पुलिस बहुत तेजी के साथ मामले में लगी हुई है और शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा, प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के सभी लोगों से भी घटना के खुलासा के लिए मदद मांगी है
अवधेश मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पनवाड़ी