महोबा जिले की ब्लॉक पनवाड़ी के ग्राम पंचायत नकारा में आज समुदाय आधारित आपदा

महोबा जिले की ब्लॉक पनवाड़ी के ग्राम पंचायत नकरा में
आज समुदाय आधारित आपदा
प्रबंधन प्रशिक्षण परियोजना फेस 2 का कार्यक्रम हुआ समापन
जिसमे प्रदेश में 56 जनपदों प्रशिक्षण एवं 50 ग्राम पंचायत में कुल 2800 ग्रामों में समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन परियोजना फेस 2 के अंतर्गत सभी ग्रामों में प्रशिक्षण कार्य चल रहे हैं आपदा दो प्रकार की होती हैं प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा कोई भी आपदा हो हमे घबराना नहीं है जिसमें आज ग्राम पंचायत नकरा में विभिन्न आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई जैसे बाढ़,शीतलहर,आग,भूकंप,ओलावृष्टि, चक्रवात ,बोरवेल में गिरना ,नीलगाय का शिकार होना ,सड़क दुर्घटना सर्पदंश ,नव दुर्घटना, वज्रपात आदि विभिन्न आपदाओं के बारे में जानकारी दी तथा आपदाओं से निपटने के लिए सबसे पहले हमें घबराना नहीं है इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमति सुषमारानी जी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी विनय सिंह परिहार एवं सतेंद्र राजपूत लेखपाल की देखरेख में हुआ जिसमें कार्य दी संस्था टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लखनऊ से सुनील रावत प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया एवं ग्राम पंचायत के 50 लोगो को पोस्टर बैनर दिए गए और 30 लंच पैकेट दिए गए प्रशिक्षण के दौरान पतिभाग रहे
महोबा से जिला आपदा आपदा विशेषज्ञ प्रीति सिंह ने बताया की महोबा जनपद में आज 50 ग्राम पंचायत समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आजकार्य पूर्ण एवं संपन्न हुआ ग्राम प्रधान सुषमा रानी , कुमारी निशा पंचायत सहायक , नीरज ,सचिन,अनिल, अभय , तुलसीदास,मन्नू देवी ,आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *