पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों तथा शुक्रवार नमाज के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिये जनपदीय पुलिस के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से की गई वर्चुअल गोष्ठी, दिए गए आवश्यक निर्देश।
प्रवीण कुमार ब्यूरो प्रमुख नेटवर्क टाइम्स
*पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों तथा शुक्रवार नमाज के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिये जनपदीय पुलिस के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से की गई वर्चुअल गोष्ठी, दिए गए आवश्यक निर्देश।*
आज दिनांक 24.01.2024 को श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद महोबा में आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दौरान होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों (तिरंगी यात्रा/जुलूस आदि) तथा शुक्रवार जुमा की नमाज के दौरान जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, प्रभारी एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक महोबा, प्रभारी यातायात, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, समस्त चौकी प्रभिरियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी की गई। गोष्ठी में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बिन्दुवार वार्ता कर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
– गणतंत्र दिवस के दौरान निकलने वाले सभी जुलुस/तिरंगा यात्रा आदि के रुट को चेक कर लिया जाए, संवेदनशील स्थलों में पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित करते हुए आवश्यक पुलिस प्रबन्ध कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ किया जाये।
– गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन ही शुक्रवार की नमाज होने के दृष्टिगत अधिक सतर्कता बरतने तथा मिश्रित आबादी वाले स्थलों में सभी धर्मों के अनुयायियों/धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ संवाद बनाये रखने तथा किसी भी अराजकता फैलाने वाले की सूचना पर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
– महत्वपूर्ण स्थलों यथा रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा, सरायं, रैनबसेरा, बस स्टैण्ड इत्यादि स्थलों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की चेकिंग की जाए।
– त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व में हुए विवादों की समीक्षा का जाये तथा किसी भी विवाद की स्थिति में सतर्कता के साथ पुलिस प्रबन्ध करते हुए तद्नुसार कार्यवाही की जाये।
– डायल112 पीआरवी वाहन के रुट चार्ट का निर्धारण संवेदनशीलता के आधार पर किया जाये जिससे पीआरवी वाहन की महत्वपूर्ण स्थलों में मौजूदगी सुनिश्चित की जाये।
– जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं निर्वाध बनाये रखने के लिये नो इन्ट्री का कडाई से अऩुपालन कराया जाये। भीड़ की स्थिति में बैरियर लगा रुट को डाईवर्जन किया जाये।