*शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया प्रसाद का वितरण*

*शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया प्रसाद का वितरण*

प्रवीण कुमार ब्यूरो प्रमुख नेटवर्क टाइम्स

-समाजसेवी व पत्रकारों की उपस्थिति में संपन्न हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन

महोबा। रामलला के आगमन की तैयारियों को लेकर देश प्रदेश समेत महोबा जनपद में बीते सोमवार को भारी उत्साह और उल्लास देखा गया। इस मौके पर रामभक्तों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा जगह जगह विभिन्न पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण एवं भंडारे आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी श्रंखला में महोबा मुख्यालय में भटीपुरा के शीतला माता मंदिर, नरसिंहकुटी मंदिरों में स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना, सुंदरकांड एवं प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मीडिया बंधु भी उपस्थित रहे।

कबरई से समाजसेवी दिनेश सिंह सेंगर ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रत्येक देशवासी का सपना था। 500 वर्षों के संघर्ष और त्याग की गाथा इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुकी है, श्रीराम अयोध्या धाम में विराजमान हो चुके हैं। देश प्रदेश समेत जिले और ग्रामीण जन मानस में उत्साह और उल्लास है सभी अपने अपने स्तर से अपना योगदान देने में लगे हुए हैं। वहीं न्यूज फ्लैश के स्टेट हेड ए के मिश्रा बताते हैं कि इस तरह के अयोजन से हम सभी भगवान श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा को दर्शा कर लोक कल्याण की कामना कर रहे हैं। वहीं पेशे से अध्यापक सोमेश गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर छोटी छोटी कन्याओं को प्रसाद वितरण कर भगवान के अपने धाम में वापसी को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सबके मंगल की कामना करते हुए प्रभु श्रीराम के प्रति अपने भावों को प्रदर्शित कर रहे हैं। भगवान का आशीर्वाद बना रहे देश प्रदेश विकास करें खुशहाल रहें।

इस मौके पर
समाजसेवी दिनेश सिंह सेंगर, एकेमिश्रा, लालता प्रसाद सलोनिया, उमाकान्त द्विवेदी, रामसिंह परिहार, तीव्रप्रकाश आशूसिंह, राजू महराज,धर्मेन्द्र राजपूत, सोमेश गुप्ता, शम्भू पुजारी, महावीर के साथ साथ स्थानीय मुहल्लेवादी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *