*पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर साइबर क्राइम पुलिस थाना, जनपद महोबा द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के कुल 1,15,800/- रुपये खाते में वापस कराये गये-


रिपोर्ट-प्रवीण कुमार ब्युरो प्रमुख

*पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर साइबर क्राइम पुलिस थाना, जनपद महोबा द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के कुल 1,15,800/- रुपये खाते में वापस कराये गये-*

पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम् व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक कुमार दुबे के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना निरीक्षक मो0 फहीम अख्तर के नेतृत्व में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस टीम महोबा द्वारा निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि साइबर अपराधियों द्वारा आये दिन आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से साइबर फ्रॉड/धोखाधडी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के समक्ष ऐसा ही प्रकरण लेकर आवेदकगण क्रमशः 1.राजप्रताप सोनी नि0 खरेला 2. शैलेन्द्र कुमार नि0 चरखारी 3.अशोक कुमार नि0 चरखारी 4.उमा प्रसाद नि0 चरखारी 5.अमित कुमार नि0 कबरई 6.रेखा सिंह नि0 चरखारी व 7. सुमन पत्नी गजेन्द्र नि0 खरेला ने अपने साथ हुयी धोखाधडी के संदर्भ मे प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा साइबर क्राइम पुलिस टीम को प्रार्थना पत्रों की जाँच करने व उनके साथ हुए साइबर फ्रॉड की रकम वापस दिलाये जाने के लिये निर्देशित किया गया, जाँच के दौरान पाया गया कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा आवेदक के साथ साइबर फ्रॉड के माध्यम से 1,15,800/- रुपये की ठगी कर ली गयी थी । आवेदकों के साथ हुयी साइबर ठगी में खाते से निकाली गयी धनराशि को वापस कराने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये पेमेण्ट गेटवे/सम्बन्धित बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर पीडितों की सम्पूर्ण धनराशि 1,15,800/- रुपये वापस करायी गयी, पीडितों द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोबा व साइबर थाने की पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया गया व खुशी जाहिर की गयी ।
धनराशि वापस कराने वाली साइबर क्राइम टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक मो0 फहीम अख्तर, साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद महोबा, 2. उ0नि0 केशव प्रसाद मिश्र,
3. हे0कां0 भूपेन्द्र सिंह, 4.कां0मु0 अनिल कुमार, 5.का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, 6. कां0 सुरजीत कुमार 7. कां0 शरत कुमार गौङ
अन्य विवरण-
1.राजप्रताप सोनी नि0 खरेला(10,000/-), 2. शैलेन्द्र कुमार नि0 चरखारी(18,000/-), 3.अशोक कुमार नि0 चरखारी(23,500/-), 4.उमा प्रसाद नि0 चरखारी(20,000/-), 5.अमित कुमार नि0 कबरई(12,400/-), 6.रेखा सिंह नि0 चरखारी(20,000/-) व 7. सुमन पत्नी गजेन्द्र नि0 खरेला(11,900/-)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *