श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर प्रशासनिक

रिपोर्ट-प्रवीण कुमार व्यूरो प्रमुख

*श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर प्रशासनिक एवं पुलिस बल हैं चप्पे चप्पे पर तैनात, की जा रही है सघन चेकिंग, रेलवे स्टेशन/ट्रैक, होटल, ढाबा, रैनबसेरों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के आस-पास लोगों का किया जा रहा है सत्यापन, मिश्रित आबादी वाले स्थानों में पैदल गस्त कर लोगों को मजबूत कानून व्यवस्था का भरोसा दिया जा रहा है। साइबर पेट्रोलिंग कर सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नजर।*

श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा एवं आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत आज दिनांक 21.01.2024 को श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम सक्रिय हैं। अपर जिलाधिकारी श्री रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम, उपजिलाधिकारी नगर श्री जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दूबे के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने जनपद महोबा में मजबूत सुरक्षा/कानून व्यवस्था और बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारी पुलिस बल के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों यथा- रेलवे स्टेशन, ट्रेन की चेकिंग, ट्रैक की चेकिंग, बस स्टेशन एवं बसों की चेकिंग, होटल/ढाबा/रैनबसेरों इत्यादि की सघन चेकिंग की गई इस दौरान ए.एस.चेक टीम भी मौजूद रही, संयुक्त टीम द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की मौजूदगी का अहसास कराया गया व संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की गई, सभी होटल/ढाबा एवं रैनबसेरों में ठहरने वाले वक्तियों एवं वस्तुओं की भी चेकिंग की गई व इनके संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनपद महोबा में अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय सीमा पर बैरियर चेक पोस्ट बनाकर प्रत्येक आने जाने वाले की सघन चेकिंग की जा रही है । पुलिस अधीक्षक महोबा सीमा क्षेत्र अन्तर्गत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि बैरियर और चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए साथ ही सीमा से लगने वाले म0प्र0 के थानों से सम्पर्क बनाये रखा जाए ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सके । बार्डर पर लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सतर्क रहकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए ।
🚓 इसी क्रम में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन एवं रेलवे ट्रैक के आस पास निवासित/किरायेदारों के सत्यापन हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा प्रत्येक संदिग्ध की चेकिंग कर सख्त हिदायत दी जा रही है, पुलिस टीम द्वारा मिश्रित आबादी वाले स्थानों में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर स्थानीय जनता से संवाद किया जा रहा है तथा जनपद में मजबूत कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने का भरोसा दिया जा रहा है साथ ही विभिन्न धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त लोगों से वार्ता कर आपसी भाई चारा कायम रखने व किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए अराजकतत्वों की जानकारी स्थानीय पुलिस को देने के लिये अनुरोध किया जा रहा है।
🚔 इसी तरह जनपदीय पुलिस की सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर पैट्रोलिंग की जा रही है जिसमें रैडिक्लाइज्ड तत्वों का चिन्हीकरण, चेकिंग व निगरानी करते हुए सतत मानिटरिंग की जा रही है, जिससे आपत्तिजनक पोस्ट पर सम्बन्धित अराजकतत्व को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
अपील- जनपद महोबा पुलिस आप सभी नगरवासियों से अपील करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार की सामाजिक सौहार्द बिगाडने वाली पोस्ट न करें, आपसी सौहार्द बनाये रखते हुये भाईचारे का परिचय दें। जनपद महोबा पुलिस जनपद में शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *