एबीवीपी द्वारा विवेकोत्सव युवा पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर पाठशाला एवं पुस्तकालय खंदिया चरखारी में खिचड़ी कार्यक्रम किया गया
चरखारी *एबीवीपी द्वारा विवेकोत्सव युवा पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर पाठशाला एवं पुस्तकालय खंदिया चरखारी में खिचड़ी कार्यक्रम किया गया*
रिपोर्टर-चंद्रपाल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के उपलक्ष्य पर एबीवीपी द्वारा युवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर अम्बेडकर पाठशाला एवं पुस्तकालय खंदिया में खिचड़ी कार्यक्रम किया गया साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ता पवन कुशवाहा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य का जन्मदिन मनाया गया एबीवीपी परिवार ,पाठशाला में बच्चों एवं सभी लोगों ने पवन कुशवाहा को जन्मदिन की बधाई दी मकर संक्रान्ति खिचड़ी कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि गर्जन सिंह परमार रूपनगर सभासद रहे मकर संक्रांति महापर्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि यह त्यौहार हम आप सभी के प्रेम और सहयोग एवं भाईचारे का प्रतीक है, हम आप सभी को मिल जुल कर रहना होगा तभी एक अच्छा राष्ट्र व समाज होगा जिसमें विशिष्ट अतिथि रामदयाल रैकवार एवं शोभा सिंह यादव राजा बुंदेलखंड डायरेक्टर ने कहा की एबीवीपी विश्व का एक मात्र ऐसा संगठन है,छात्रहित के साथ राष्ट्र सर्वोपरि ध्येय के साथ कार्य करता है l कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रांत कार्यकारणी सदस्य इन्द्रकुमार कुशवाहा पाठशाला संचालक के नेतृत्व में किया गया बताया की यह युवा दिवस के अंतर्गत युवा पखवाड़ा के तहत साप्ताहिक विभिन्न कार्यकम आयोजित किए जा रहे है सभी लोगों ने एक साथ बैठकर खिचड़ी ग्रहण की कार्यक्रम में उपस्थित रहे रामदयाल रैकवार,विशाल सविता, शिवांश खरे, रजत सेन,जितेंद्र यादव, शीपेंद्र यादव, आनंद पाल,हरिचरन कुशवाहा,मनीष प्रजापति,अमित कुशवाहा,भूपेंद्र रैकवार,बालेन्द्र कुशवाहा,सहित समस्त छात्र छात्राएं एवं पाठशाला के बच्चे उपस्थित रहे।