जैन समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर चौकी गेट जैन भवन में बैठक हुई*
*👉🏻 जैन समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर चौकी गेट जैन भवन में बैठक हुई*
*👉🏻 बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया*
👉🏻 आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जैन समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर जैन भवन चौकी गेट पर एक बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता है सतेंद्र जैन सौली को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाने की मांग करते हुए तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया गया
श्री दिगंबर जैन मित्र मंडल के संयोजन में आयोजित बैठक में श्री सत्येंद्र जैन साहू श्री सनत जैन रपरिया श्री चंद्र प्रकाश जैन श्री संजीव जैन एडवोकेट श्री जितेंद्र जैन जीतू श्री हरतेश जैन श्री मुकेश जैन मुक्की श्री नरेंद्र जैन गुड्डू श्री प्रदुमन जैन श्री अंकुर जैन श्री विकास जैन श्री दीपक जैन श्री सौरभ जैन श्री मयंक जैन श्री मुन्नालाल जैन श्री मोनू जैन श्री जोली जैन श्री बिट्टू जैन श्री नानूमल जैन श्री राजू जैन श्री पंकज जैन बबलू श्री सचिन जैन श्री श्री मनोज कुमार जैन श्री शनि जैन श्री अमित जैन श्री विवेक जैन प्लांट श्री मनोज जैन श्री मोनू जैन श्री अजय जैन एडवोकेट श्री दिलीप जैन श्री सुनील जैन एस आर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रोविल जैन ने किया
रिपोर्ट
नीरज जैन🙏✍🏼🤝
पत्रकार स्वयं सहायता समूह