ग्राम मुढारी में दिव्य व भव्य कलश यात्रा निकालकर श्री बाला जी महाराज से की ग्रामवासियो ने सुख समृद्धि की प्रार्थना
*मुढारी —— ग्राम मुढारी में दिव्य व भव्य कलश यात्रा निकालकर श्री बाला जी महाराज से की ग्रामवासियो ने सुख समृद्धि की प्रार्थना ——–* श्री बालाजी विद्यालय मुढारी के प्रबंधक रणधीर सिंह यादव के द्वारा दिनाँक 05/11/2023 से एकतालिस दिन का अनुष्ठान हो रहा है।इस धार्मिक अनुष्ठान को पूर्ण व सफल बनाने हेतु रणधीर सिंह यादव के द्वारा एकतालिस दिन का व्रत व मौन व्रत रख कर कठोर साधना में लीन होकर तपस्या की जा रही है।जिसमें हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे महामंत्र का अखंड जाप व ग्यारह हजार हनुमान चालीसा का अखण्ड पाठ एवं श्री राम यज्ञ प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक साथ ही संत महापुरुषों से श्री राम कथा का सत्संग 2 बजे से 5 बजे तक हो रहा है। जिसके उपलक्ष्य में आज भव्य व दिव्य कलश यात्रा गांव में निकाली गई जिसकी पूर्ण आहुति कर भंडारा व प्रसाद वितरण दिनाँक 16/12/2023 को करने के पश्चात उसी दिन शाम को बबीना व ग्वालियर के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा श्री बालाजी भजन संध्या का भव्य एवं दिव्य धार्मिक कार्यक्रम बालाजी विद्यालय प्रांगण में रखा गया है।