पर्यावरण संरक्षण
🥀पर्यावरण संरक्षण🥀
💥🌼💥🌼💥🌼💥🌼💥🌼💥
पर्यावरण का स्वच्छ होना व दूषित होना दौनों ही मानव जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं यदि पर्यावरण स्वच्छ है तो मानव जीवन खुशहाल हो जाता है और यदि पर्यावण दूषित है तो मानव जीवन संकट में फस जाता है आज वर्तमान में तमाम तरह की संक्रमक बीमारियां पर्यावण के दूषित होने के फलस्वरूप मानव जीवन पर भारी पड़ रहीं हैं।कुछ लोग तो इन संक्रमक बीमारियों की चपेट में आने से काल के मुंह में समा गये हैं।
यदि समय रहते पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रयास नहीं किये गए तो आगामी समय को देख कर रोंगटे खड़े होते हैं।
आज पर्यावण के असंतुलित होने के कारण असमय वर्षा आंधी तूफान भूकंप जैसी घटनाएं अनेकों वार सामने आ चुकी हैं किन्तु आज पर्यावण इतना दूषित हो गया है कि लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है फैक्ट्रियों व वाहनों बड़े बड़े कारखानों से निकलने वाले प्रदूषित धुंआ केमिकल ने आज लगभग लगभग सभी बड़े शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है।
पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु हमें वृक्ष धरा नारी व पानी को बचाने के लिए अविलंब प्रयत्न शुरू कर देना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीड़ी भी असंतुलित पर्यावरण की तीखी मार से बच सकें।
हमें नदियों पहाड़ों के खनन पर प्रतिवन्ध लगाते हुए चारों तरफ स्वछ वातावरण हेतु हरे भरे पेड़ों को धरा पर स्थापित करना चाहिए तो वहीं नारी की सुरक्षा करना भी पर्यावण को संतुलित रखने में अहम भूमिका वर्षों से निभाती आ रही है।
किन्तु आज की स्थति में पुरुषों की अपेक्षा नारी की संख्या में भारी गिरावट महसूस की गई है ।आज अधिकांश नव युवकों को क्वारें रह कर ही जीवन पूर्ण करना पड़ रहा है ।कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है।
यदि पर्यावरण संतुलन पर विचार नहीं किया गया तो आगामी परिणाम कितना भयंकर होगा सोच कर रोंगटे खड़े होते हैं।
वनों के नाश के चलते लोगों को गैस से पका हुआ कुपोषित भोजन करने पर मजवूर होना पड़ रहा है औषधि वृक्षों की विलुप्तता के चलते लोग आज विदेशी दवाओं पर आश्रित होते देखे जा रहे हैं।
हरे भरे पेड़ नदियों पहाड़ों से बहने वाली मन्द मन्द शीतल स्वछ हवा बीते समय में वरदान से कम नहीं थी किन्तु पर्यावरण के असंतुलित होने से आज लोग दूषित वारावरण में जीते देखे जा रहे हैं।
दोहा-
वृक्ष धरा नारी सुनो,प्रकृति को है सार।
इनको मान बढाइयो,ये हैं पालन हार।।
💥🌼💥🌼💥🌼💥🌼💥🌼💥
🥀प्रभु पग धूल🥀
लक्ष्मी कान्त सोनी
ग्राम -पोस्ट-सुगिरा
महोबा
उत्तर प्रदेश
lxmknt01@gmail.com
mo–8127571794
जन्म तिथि-21 जून 1979