धनौरी गाँव मे पाँच दिन से पेयजल सप्लाई बंद-पेयजल समस्या ने लिया विलराल रूप -पाँच दिन बीतने के वावजूद भी जिम्मेदार अफसर समस्या दूर करने में असफल
धनौरी गाँव मे पाँच दिन से पेयजल सप्लाई बंद-पेयजल समस्या ने लिया विलराल रूप -पाँच दिन बीतने के वावजूद भी जिम्मेदार अफसर समस्या दूर करने में असफल
धनौरी/राठ/हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र के धनौरी गाँव में बीते पाँच दिनों से पेयजल सप्लाई न होने के कारण लोग पेयजल के घोर संकट से जूझ रहे हैं।
आपको बता दें की कुछ दिनों पूर्व शरारती तत्वों ने नल के बालों में गिट्टी पत्थर व मिट्टी डाली दी थी जिसको जिम्मेदार अफसरों द्वार आज तक साफ नहीं करवाया गया जिसके फलस्वरूप लोग पेय जल जैसी विकराल समस्या से जूझ रहे हैं।
अब देखना यह होगा आखित लोगों को इस समस्या से कब निजात मिलेगा।
इस तरह शरारती लोगों की काली करतूत का फल गाँव की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।
हर घर नल योजना के ढुल-मूल रवैया को देखते हुए अब गाँव वासियों ने कनेक्शन कटवाने का फैसला ले लिया है।
इस तरह हर घर नल योजना लोगों के लिए व्यर्थ सावित हो रही है।