धनौरी गाँव में शरारती तत्वों की काली करतूत के चलते धनौरी गाँव बूँद-बूँद पानी को मोहताज-तीन दिन बीतने के वावजूद भी जिम्मेदार अफसर समस्या से निजात दिलाने में नाकाम-हर घर नल योजना लोगों के लिए झुन-झुना सावित हो रही है
धनौरी गाँव में शरारती तत्वों की काली करतूत के चलते धनौरी गाँव बूँद-बूँद पानी को मोहताज-तीन दिन बीतने के वावजूद भी जिम्मेदार अफसर समस्या से निजात दिलाने में नाकाम-हर घर नल योजना लोगों के लिए झुन-झुना सावित हो रही है
धनौरी/राठ/हमीरपुर जनपद के राठ थाना क्षेत्र के धनौरी गाँव में शरारती तत्वों के द्वारा नलों के बालों में गिट्टी पत्थर मिट्टी डाल दी गयी थी जिसके चलते बाल खराब हो गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप बीते तीन दिनों से पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से वाधित है।
शरारती तत्वों की काली करतूत का नतीजा गाँव की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इसी क्रम में आपको बता दें की गाँव में जो पेयजल टंकी सरकार द्वारा निर्मित करवाई गयी वो गाँव की जनसंख्या के अनुसार बहुत छोटी है जिसके कारण बालों को बंद करके वारी-वारी से मुहाल बाई मुहाल सप्लाई की जाती है।
जिसके कारण लोगों के लिए हर-घर नल योजना एक झुन-झुना सावित हो रही है।