अब विकास,न्याय नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार में रोगी राज्य

अब विकास,न्याय नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार में रोगी राज्य

जनपद महोबा बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश

महोबा ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही बड़े बड़े आदेश कर रहे हो सोशल मीडिया पर लोगों को दिखा रहे हो पर विकास ,न्याय नहीं मिल रहा लोगों को धरातल पर, बहुत बड़े-बड़े आदेश हो रहे कागजों पर जैसे हाथी के दांत खाने के कुछ और होते हैं दिखाने के कुछ और वही हालात महोबा प्रशासन के उच्च अधिकारियों के हैं जो गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले न्याय दिलाने वाले दया दृष्टि करने वाले ही अत्याचार कर रहे हैं और धरातल पर ,कुछ नहीं हो रहा कागजों पर सब कुछ है हो रहा है वास्तविकता यही है यदि धरातल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कराने वाले उच्च अधिकारी अधिकारी कर्मचारीगण इतने ही सत्यता पूर्ण निष्ठावान होते यादि तो आज उत्तर प्रदेश सरकार में समस्याओं का अम्बार नहीं होता न ही गरीब लाचार बेसहारा लोगों की आज सोशल मीडिया में गुहार लगाने वालों की भीड़ होती उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की दृष्टि वहां नहीं पहुंच रही जहां पर एक राजा का कर्तव्य होता है देश की जनता खुश रहे अपराध न हो, इस पर सभी भ्रष्टाचारी अधिकारी उच्च अधिकारीगण भु माफिया व अपराधियों ,अनियमित कार्यों से धन अर्जित करते हुए दिखाई दे रहे हैं जनपद मुख्यालय महोबा बुंदेलखंड में श्मशान घाट जैसे खून के आंसू रो रहे हैं कि मेरा जीवन उत्थान कर दें परंतु नगर पालिका कर्मचारीगण इतने भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिनकी नजर यहां पर है ही नहीं चाहे शहरों को देख लिया जाए चाहे गांव गांव को देख लिया जाए मानव शरीर का अंतिम रूप मृतक होने के बाद वही उसका एक घर होता है जहां काया माया जलजाती है जिला अधिकारी उपजिलाधिकारी के आदेशों पर भी नगर पालिका महोबा जनहित के विकास के कार्यों के लिए अवरोध बना हुआ है
भ्रष्टाचारियों के कारण धरातल पर कुछ हो पाना बड़ा मुश्किल साबित हो रहा है फिर भी योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में एक वृद्ध समाजसेवक देश के संकट के समय कॉविड-19 में रात ना दिन जनता की सेवा के लिए निशुल्क शव वाहन चलकर लोगों की एवं महोबा प्रशासन की मदद की है आज भी वह लोगों के बीच मददगार बने रहते हैं
बताते चलें केवल उनका विरोध अपराध पर अंकुश लगा एवं भुमाफिया पर अंकुश लगा व ग्राम समाज, गोचर श्मशान घाट, मंदिरों की भूमि पर अवैध भूमि कब्जाधारी के ऊपर जिला प्रशासन महोबा के अधिकारीगण कार्यवाही क्यों नहीं करना चाहते ऐसा क्या कारण है एवं विकास के लिए न्याय के लिए आज भी दर-दर भटकना पड़ रहा है और न्याय पाने के लिए अब वृद्ध समाजसेवक ने आमरण अनशन कर श्मशान घाट में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं भ्रष्टाचारी अधिकारीगणों के लिए 15 अक्टूबर से तपस्या करने के लिए मजबूर हो गया है आज आमरण अनशन तपस्या का तीसरा दिन है अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया उत्तर प्रदेश सरकार,शासन से अपील कर रहा है भु माफियाओं पर अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए एवं श्मशान घाटों का जनहित में संपूर्ण सुंदरीकरण नगर पालिका,नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, जिला महोबा के द्वारा कार्य कराए जाना सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री के आदेशों की अधिकारी कर्मचारी उड़ा रहे हैं धज्जियां सरकार की छवि धूमिल की जा रही है आज भी दबंग लोग सरकारी जमीनो पर कब्जा किए हैं जांच के बाद भी कार्यवाही शून्य है मामला महोबा जनपद का, देखना यह होगा कि अब जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी क्या कार्रवाई ऐसे मामलों पर अमल में लाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *