आज महोबा जनपद में चल रही खाद की मारामारी पर जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर संक्षिप्त चर्चा की गई, जिसमें अपर जिलाधिकारी महोबा राजस्व श्री राम प्रकाश जी तथा जिला मुख्य विकास अधिकारी श्री चित्रसेन जी से इस समस्या समाधान हेतु वार्ता की गई,
आज महोबा जनपद में चल रही खाद की मारामारी पर जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर संक्षिप्त चर्चा की गई,
जिसमें अपर जिलाधिकारी महोबा राजस्व श्री राम प्रकाश जी तथा जिला मुख्य विकास अधिकारी श्री चित्रसेन जी से इस समस्या समाधान हेतु वार्ता की गई,
जिसपर दोनों अधिकारियों ने सकारात्मक जवाब दिए और अधिकारियों द्वारा पुर्ण रुप से आश्वस्त किया गया है कि जनपद की लगभग लगभग हर सहकारी समितियों पीसीएफ तथा अन्य सहकारी दुकानों से जनपद के सम्मानित किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी,
मैं सम्मानित किसान बंधुओं से भी विनम्र निवेदन एवं आग्रह के साथ आवाह्न करता हूं कि आप सभी थोड़ा सा सब्र रक्खे आपकी समस्या हमारी समस्या है,
किसान किसी भी कीमत पर परेशान नहीं होना चाहिए,
धीरे धीरे इस समस्या का समाधान भी हो जायेगा,
जितनी खाद चाहिए उतनी मिलेगी,
जिला मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अगले वर्ष की तुलना में दुगुनी खाद मंगाई गई और अभी तक लगभग छः हजार मिटिंक टन खाद बाटी जा चुकी है,
जिलाधिकारी महोदय महोबा द्वारा भी सभी सुसाईटी सचिवों को निर्देशित किया गया है कि जहां कर्मचारियों की कमी या समस्या है वहां ग्राम रोजगार सहित अन्य कर्मचारियों की या गांव के जागरूक ईमानदार गणमान्य व्यक्ति का सहयोग ले सकते हैं लेकिन खाद महोबा जनपद की हर सहकारी समितियों से वितरित होगी,
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई किसानों के साथ था है और रहेगा,
आज शिष्टाचार भेंट में जिला सचिव अनिल प्रताप सिंह कुलपहाड़ तहसील युवा अध्यक्ष शिवम सिंह चंदेल व कुलपहाड़ तहसील सचिव अखिलेश दीक्षित साथ रहे,
किसान हित सर्वोपरि था है और रहेगा।
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई