शिवम राजपूत , पार्थ गुप्ता एवं अगस्त्य तिवारी बने जिला शतरंज चैम्पियन

शिवम राजपूत , पार्थ गुप्ता एवं अगस्त्य तिवारी बने जिला शतरंज चैम्पियन
———— ———— ———– ——-
भाजपा जिलाध्यक्ष ने विजेताओं को किया सम्मानित
———– ————- ———– ——-
कुलपहाड ( महोबा )
जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में खेली जा रही जिला शतरंज चैंपियनशिप में अंडर 9 आयु वर्ग में शिवम राजपूत , अंडर 13 आयु वर्ग में पार्थ गुप्ता एवं अंडर 17 आयु वर्ग में अगस्त्य तिवारी जिला चैंपियन बने । चैंपियनशिप के मुकाबले में आज दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल राउंड के बाद फाइनल मुकाबले खेले गए।
नौ वर्ष से कम आयु वर्ग में शिवम राजपूत एवं करण कुशवाहा के बीच हुआ राम रतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के शिवम राजपूत विजेता बने उन्होंने करण कुशवाहा को पराजित किया तीसरे स्थान पर आरोही निरंजन एवं चौथे स्थान पर युवान यादव रहे 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में महोबा की केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का दबदबा पार्थ गुप्ता ने अपने ही छोटे भाई पथिक गुप्ता को फाइनल मुकाबले में पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय महोबा के उत्कर्ष सिंह ने आरपीबीएस के देवांग सोनी को पराजित कर तीसरा स्थान पाया। 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में महोबा के सेंट जोसेफ स्कूल के अगस्त्य तिवारी विजेता बने उन्होंने अपने ही विद्यालय के छात्र कृष्णा राज को पराजित कर चैंपियनशिप जीती। तीसरे एवं चौथे स्थान के मुकाबले में अथर्व निरंजन जो आरबीपीएस कुलपहाड़ के छात्र ने आराध्या राजपूत को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आरबीपीएस की छात्रा आराध्या राजपूत चौथे स्थान पर रहीं। विजेताओं को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने नगद पुरस्कार शील्ड प्रदान कर साथ में बुक्स एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विजेताओं को एक ₹1000 नगद शील्ड प्रशस्ति पत्र व एक पुस्तक भेंट की। उपविजेताओं को ₹500 नगर ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक भेंट की। तीसरे नंबर पर रहने वाले छात्रों को ₹300 नगद पुरस्कार प्रशस्ति, ट्राफी एवं एक बुक भेंट की। चौथे स्थान पर रहने वाले तीनों आयु वर्ग के विजेताओं को मेडल एवं किताब देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खेलो इंडिया अभियान को सुदूर भारती गांव तक पहुंचाने का काम किया है और निश्चित तौर पर आगामी आने वाले समय में भारत खेलों में भी एक महाशक्ति बनकर उभरेगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अमर चौबे ने किया।
इस अवसर पर शतरंज संघ के समन्वयक राकेश कुमार अग्रवाल एवं महासचिव अमित अग्रवाल सह सचिव सुधांशु खरे एवं स्पोर्ट्स टीचर मोहम्मद अरशद ने खेलों को संपादित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने शाल ओढ़ाकर कर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *