अवैध कटान की सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने दो ट्रैक्टर एक ट्राली एक जेसीबी मशीन को किया सीज

*बेनीगंज\हरदोई*

*अवैध कटान की सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने दो ट्रैक्टर एक ट्राली एक जेसीबी मशीन को किया सीज*

*बेनीगंज\हरदोई*_वन रेंज कछौना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कटान पर नवागत वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने लकड़ी माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। तेजतर्रार युवा वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पर्यावरण की रक्षा करना है। किसी भी दशा में अवैध प्रतिबंधित पेड़ो का कटान नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता पर गोपनीय जांच कर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम बक्सखेड़ा में चोरी छुपे हो रहे अवैध कटान की सूचना पर मालूम हुआ कि हरे भरे आम के पेड़ों को काटकर लकड़कट्टो द्वारा मौके से लकडी गायब कर दी गई बचे जमीन में गड़े लकड़ी ठूंठों को जेसीबी के माध्यम से खोद कर हटाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह की टीम मौके पर पहुंची जिसे देख लकड़कट्टे मौका पाकर भाग गए। जहां मौके पर बगैर नंबर जेसीबी मशीन दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, अवशेषों को काटने वाली मशीन छोड़ गए। जिसे वन टीम ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पूछे जाने पर वन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम बक्सखेड़ा स्थित आम के बाग में मौके पर आठ हरे भरे आम के पेड़ काटे गए थे। जिनकी लकड़ी मौके से गायब थी। हरे पेड़ों के पत्तों का मशीन से भूसा बनाया जा रहा था। लकड़ कट्टों द्वारा आम के पेड़ो के ठूंठों को जेसीबी से उखाड़ कर मौके से हटाया जा रहा था। जेसीबी ट्रैक्टर सहित चालकों को मौके से पकड़ लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांचपरांत बाग मलिक व लकड़ कट्टों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत ठोस कार्यवाही की जाएगी। वन क्षेत्र कछौना के थाना क्षेत्र बेनीगंज अंतर्गत लकड़कट्टों के हौसले बुलंद हैं जिन पर नज़र रखी जा रही है। और समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाई के दौरान टीम में वनकर्मी केपी सिंह, सुशील कुमार,नूरुद्दीन, राजेश कुमार, अशोक कुमार, हरि नाम सिंह आदि शामिल रहे। अचानक हुई कार्यवाई से लकड़ कट्टो में हड़कंप मच गया है।

*नफीस खान की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *