*महोबा के गौरहरी के शिक्षक ने बढ़ाया उत्तर प्रदेश में जिले का गौरव*
*महोबा के गौरहरी के शिक्षक ने बढ़ाया उत्तर प्रदेश में जिले का गौरव*
नेटवर्क टाइम्स ब्यूरो-प्रवीण कुमार
चरखारी (महोबा) वनारस में आयोजित जी 20 निपुण भारत मिशन शैक्षिक गुणवत्ता एडु लीडर्स सेमिनार में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के शिक्षकों को शिक्षक सम्मान से नवाजा गया जिसमें महोबा जिले के शिक्षक दिलीप कुमार, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरहरी, चरखारी विकासखंड को भी उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया, सेमिनार में शिक्षक दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षक का एक उद्देश्य होता है कि वह बच्चों को संस्कारित एवं शिक्षित बनाएं, बच्चा चाहे कोई भी हो उसके अंदर एक अलग ही स्टैमिना होती है, अगर उस स्टैमिना की पावर को शिक्षक रूपी व्यक्ति समझ ले तो बच्चे का भविष्य निखर सकता है, इसलिए सभी शिक्षकों को अपने कार्य में मन लगाकर काम करना चाहिए, और उत्कृष्ट शिक्षा देकर छात्रों की प्रतिभा को निखारकर, राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए