जिला जज द्वारा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
*कानपुर*
*जिला जज द्वारा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*
*कानपुर* माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद/संरक्षक उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण *श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय* द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक चलाया जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कानपुर नगर के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालय में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी। चित्रकला का निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को *जिला जज प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय* द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्वाचक मंडल अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शुभी गुप्ता, प्रभारी जिलाधिकारी सूरज यादव, प्रभारी पुलिस आयुक्त तेज स्वरूप सिंह, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्नीलाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी कौशलेंद्र सिंह एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माननीय जनपद न्यायाधीश एवं निर्वाचन मंडल से निम्न छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किये – चित्रकला प्रतियोगिता में शिफा अमीन कक्षा 4, रागिनी कक्षा 5, रिया साहू कक्षा 3, अन्नपूर्णा कक्षा 8, करन पासवान कक्षा 8, दुर्गा कक्षा 7,जैनब कक्षा 11, निधि पटेल कक्षा 9, प्रगति राठौर कक्षा 9, अंशिका बाजपेई एलएलबी प्रथम वर्ष, अनिकेत गौतम एलएलबी द्वितीय वर्ष, अनिश्वर अग्निहोत्री निबंध प्रतियोगिता में रूपेश कुमार शर्मा कक्षा 5, आराध्या तिवारी कक्षा 5, अक्सा कक्षा 5, रश्मि कक्षा 8, वेदिका कक्षा 8, कक्षा 8, कु० अंशिका सोनी कक्षा 12, मिनी अग्रवाल कक्षा 12, पलक सोनकर कक्षा 10, तृप्ति गोस्वामी एलएलबी प्रथम वर्ष, मीनाक्षी खरे एलएलबी द्वितीय वर्ष, श्रद्धा वर्मा बा एलएलबी तृतीय वर्ष को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
*नफीस खान की रिपोर्ट*