महोबा जिले की तहसील चरखारी के अंतर्गत ग्राम बरधा के किसानो ने लिखित शिकायती आवेदन भारतीय हलधर किसान

महोबा जिले की तहसील चरखारी के अंतर्गत ग्राम बरधा के किसानो ने लिखित शिकायती आवेदन भारतीय हलधर किसान यूनियन इकाई महोबा के जिला अध्यक्ष जनक सिंह परिहार जी को दिया है जिसमें किसानों ने अपनी समस्या का बखान किया है कि हमारे गांव में चकबंदी चल रही है जिसमें आजतक चकबंदी फाइनल नहीं कर पाये चकबंदी अधिकारियों द्वारा एवं लेखपाल द्वारा नाप नहीं की गई है और ना ही चक निर्धारित किए गए बुवाई का समय आ गया है ऐसे में किसान क्या करेगा यदि खेती नहीं कर पाएगा फसल नहीं बो पाएगा तो बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने पूर्ण रूप से किसानों को भरोसा दिया है की बुवाई के पहले आप लोगों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा जब हम किसान खेतों की या कार्यवाही की जानकारी करने के लिए चकबंदी ऑफिस जाते हैं तो हमारे साथ असभ्यता से बात एवं अभद्रता की जाती है अधिकारियों द्वारा और हमें ऑफिस के बाहर बेज्जती करके निकाल दिया जाता है और जानकारी नहीं दी जाती है इसलिए हम सबने मिलकर के जिला अध्यक्ष भारतीय हलधर किसान यूनियन को एक शिकायत आवेदन पत्र दिया है कि हम किसानों की समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी कराने की कृपा की जाय ,हर बार कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर किसानों का शौषण एवं परेशान किया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों एवं निर्देशों का खुला उलंघन किया जा रहा है, बहुत जल्द किसानों की समस्या समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से मुलाकात कर ठोस एवं नियमानुसार कार्यवाही कराने का भरोसा दिया,
भारतीय हालधर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने किसानों से क्या कहा इसको सुने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *