बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के फार्मेसी विभाग में 62 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का हुआ शुभारंभ : अंगदान महादान

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के
फार्मेसी विभाग में 62 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का हुआ शुभारंभ : अंगदान महादान

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के फार्मेसी विभाग में 62 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शुभारंभ माननीय कुलपति महोदय प्रो. मुकेश पाण्डेय के द्वारा किया गया | जैसा कि ज्ञात है कि इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन एवं फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली के निर्देशन में 62 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह की थीम : फार्मासिस्ट स्ट्रेंथिंग हेल्थ सिस्टम : अंगदान महादान पर फार्मेसी विभाग, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के द्वारा दिनाँक 21 सितम्बर से 25 सितम्बर के बीच मनाया जा रहा है | इस अवसर कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय एवं प्रो. सुनील काबिआ ने विवेकानन्द पार्क में चन्दन के पौधों को रोपित किया और फार्मेसी के छात्र छात्राओं की जागरूकता रैली विषय -फार्मासिस्ट स्ट्रेंथिंग हेल्थ सिस्टम : अंगदान महादान पर आयोजित गयी जिसको माननीय कुलपति महोदय ने हरी झण्डी दिखाकर के रवाना किया जिसका आयोजन डॉ शोभित सिंह एवं डॉ रामजी स्वर्णकार एवं सभी शिक्षकों ने किया | भारतीय भेषजी परिषद् हमेशा राज्य फार्मेसी परिषदों, फार्मेसी संस्थानों, फार्मेसी पेशेवरों, संगठनों और सभी फार्मेसी पेशेवरों को भारत के हर कोने में स्वास्थ्य सुधार में फार्मासिस्टों की भूमिका को बढ़ावा देने और वकालत करने के लिए घटनाओं और गतिविधियों की योजना बनाने और लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। अंग दान के महत्व के बारे में प्रचार अभियान, मीडिया से जुड़ना और विशेष रूप से रोगियों और जनता के साथ बातचीत प्रमुख तरीके हैं जिनसे हम पेशे और समाज दोनों के लाभ के लिए “फार्मासिस्ट दिवस” का सबसे अच्छा उपयोग कर सकते हैं और अंगदान पर शपथ लेकर जीवन में सुधार कर सकते हैं। इसी क्रम में कुलपति महोदय और फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकों और सभी छात्र छात्राओं ने अंगदान करने की शपथ ली और इसकी जानकारी हेतु आमजन भी www.notto.nic.in पर अंगदान करने की प्रतिज्ञा ले सकते हैं | इसी क्रम में दिनाँक 25 सितम्बर को विश्व फार्मसिस्ट दिवस मनाया जायेगा | इस सप्ताह में कुछ गतिविधियाँ जैसे स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करना और समाज को अंगदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना, प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, बोर्ड और होर्डिंग्स प्रदर्शित करना, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्टों की भूमिका के बारे में जनता को जागरूक करना, सामान्य बीमारियों, उपचार, एहतियाती उपायों, रोगी परामर्श आदि के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम और खेलकूद, योग शिविर, रंगोली, क़्विज, ओरल और पोस्टर प्रेजेंटेशन इत्यादि आयोजित कराये जायेंगे । इस अवसर पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष भारद्वाज , प्रो. सुनील प्रजापति, डॉ. रघुवीर इरछैया, डॉ गिरीश चंद्र सोनी, डॉ विहंगेश दीक्षित, डॉ सुनील निरंजन, डॉ उपेंद्र शर्मा, डॉ भावना शर्मा, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ नन्दलाल सिंह, डॉ विजय सिंह, डॉ ऋषिकेश गुप्ता, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ शशि आलोक, डॉ पंकज सिंह निरंजन, डॉ आलोक माहोर, डॉ प्रेम प्रकाश सिंह डॉ राम नारायन प्रजापति, डॉ रिजवाना खान एवं डॉ निर्मला देवी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *