श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (पीडीयूएनडब्ल्यूएफएस) के अंतर्गत एथलीटों को सम्मानित किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एथलीटों को हर संभव समर्थन दिया है और खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन देते रहेंगे: श्री अनुराग सिंह ठाकुर
केन्द्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नयी दिल्ली में 19 सितंबर 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत एथलीटों को सम्मानित किया।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (पीडीयूएनडब्ल्यूएफएस) ऐसे खिलाड़ियों की सहायता के लिये बनाया गया है जो कि अच्छा खेलते हैं लेकिन निर्धन और जरूरतमंद परिवारों से हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत खेलकूद का सामान खरीदने और प्रशिक्षण में मदद की जाती है। इसमें अब तक 270 खिलाड़ियों को करीब 8.15 करोड़ रूपये की सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन खिलाड़ियों को आज सहायता उपलब्ध कराई गई वह भी अच्छा खेलते हैं और उन्हें कुछ निश्चित सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार एथलीटों को सहायता उपलब्ध करा रही है, चाहे यह टीओपीएस(टॉप्स) के जरिये हो अथवा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (पीडीयूएनडब्ल्यूएफएस) के जरिये दी जा रही हो। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एथलीटों को हरसंभव समर्थन दिया है और वह खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन देते रहेंगे।