कोतवाली में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गई शांति समिति की बैठक

*कोतवाली में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गई शांति समिति की बैठक* चरखारी (महोबा) चरखारी कोतवाली में बारावफात व गणेश चतुर्थी को लेकर आज पीस कमेटी की बैठक की गई , पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी चरखारी डॉक्टर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र की उपस्थित में की गई, बैठक के दौरान नगर में साफ सफाई, लाइट, पानी के मुद्दे पर चर्चा की गई, इस मौके पर वारावफात जुलूस प्रबंधन कमेटी के मुख्य सदस्यों में यूनुस खान, आरिफ, सरफराज, मोनू आदि ने वारावफात के मार्ग और समय के बारे में अधिकारियों से चर्चा की और इसी प्रकार गणेश विसर्जन के जुलूस के विषय में दीपक गुरुदेव, कैलाश ताम्रकार, रजनीश गुप्ता आदि के द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई,पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष गणेश कुमार, विद्युत बिभाग से जे.ई. , नगरपालिका से अयूब खान, ग्राम प्रधान बालकिशन, ग्राम प्रधान भानसिह, नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, कैलाश ताम्रकार, मोनू अहमद, रामराजा तिवारी, आदि के साथ दोनों समुदायों के सक्रिय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, नगर में दो जगह गणेश प्रतिमा रखी जाती है 10 दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव का अनंत चतुर्दशी को भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने के उपरांत समापन होता है, वारावफात का जुलूस व गणेश विसर्जन का जुलूस एक ही दिन 28 सितंबर को होना है जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा दोनों समुदायों के लोगों से विस्तृत रूप से चर्चा की गई, और दोनों जुलूस के शांत पूर्वक निकालने के लिए सामंजस्य बनाने के लिए कहा गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *