श्री श्री 1008 शिव माहापुराण कथा की कलश यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई
श्री श्री 1008 शिव माहापुराण कथा की कलश यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई
रिपोर्टर-चंद्रपाल नेटवर्क टाइम्स
पनवाड़ी में शिव महापुराण कथा का आयोजन
पनवाड़ी महोबा आज पनवाड़ी में धूमधाम के साथ शिव महापुराण कथा का 11 दिन की आयोजन किया गया इस मौके पर धूमधाम के साथ नगर में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष दर्जनों घोड़े बैंड बाजे आतिशबाजी के साथ कलश यात्रा फटना रोड विवेकानंद कॉलोनी शिव शक्ति धाम पनवाड़ी से प्रारंभ होकर राम जानकी बड़ा मंदिर होते हुए संतोषी माता मंदिर को को मैया मंदिर में बाजार होते हुए बड़ी माता मंदिर तिवारीपुर मंदिर होते हुए रविदास मंदिर से बस स्टैंड कलश यात्रा का समापन शिव शक्ति धाम पर संपन्न हुआ कथावाचक पंडित श्री भगवती प्रसाद कौशिक जी वृंदावन धाम आज 19 सितंबर को कथा में भैरव उत्पत्ति एवं नारद मुनि जी की काम पर विजय कथा हुई साथ में पंडित सुखदेव महाराज यजमान जयगोविंद से पत्नी शिव शक्ति दरबार प्रमुख सीमा सेविका धर्माणी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी राम लखन सोनी पत्रकार एवं सभी भक्ति गाना एव नगर और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे