महाराजा शंकर शाह ,कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें किया गया याद
**महाराजा शंकर शाह ,कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें किया गया याद*–
वीर भूमि महोबा के मिनी कश्मीर चरखारी में स्वतंत्रता सेनानी सुमेरा सिंह राठौर जी पोते समाजसेवी मुन्नालाल राठौर, मोदी राठौर युवा सेना के जिला प्रभारी
के नेतृत्व में महाराजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ साह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर भारत मां के सपूतों को किया गया याद
उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता सेनानी के पोता समाजसेवी मुन्नालाल राठौर ने बताया कि 1857 में अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए महाराजा शंकर साह ने अंग्रेजों से लोहा लिया अपने देश को आजाद करने के लिए लड़ते लड़ते महाराजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ ने देश के लिए अपनी जान की शहादत दे दी जिससे देश पर ऐसी चिंगारी बनी की भारत मां के वीर सपूतों के सामने अंग्रेजों को घुटने टेकने पड़े ,युवाओं को महापुरुषों के पद चिन्ह पर चलने के लिए किया आवाहन, एडवोकेट मदनपाल राठौर ने कहां की जो जज्बा 1857 की क्रांति में भारत मां के वीर सपूतों का था वही जज्बा देश के युवाओं का देश के प्रति आज भी हो , हम सबको ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे नई ऊर्जा और नई दिशा मिले अन्ययाएं एवं अत्याचार के खिलाफ युवाओं को लड़ना चाहिए, अन्याय और अत्याचार कहीं भी हो बर्दाश्त नहीं करना चाहिए, एडवोकेट यूनुस खान ने कहा की महाराजा शंकर साह ने
अपनी जान की कुर्बानी के साथ अपने बेटे की भी कुर्बानी दी
उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब उनके मार्गदर्शन पर चलकर
देश के लिए कार्य करें ,
कार्यक्रम का आयोजन अस्थौन रोड बुंदेल केसरी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड चरखारी में किया गया कार्यक्रम में मौजूद रहे- मोदी राठौर युवा सेना के जिला प्रवक्ता एडवोकेट मदनपाल राठौर, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट यूनुस खान, स्वतंत्रता सेनानी के पोते- समाजसेवी मुन्नालाल राठौर जिला प्रभारी महोबा मोदी राठौर सेना, बुंदेल केसरी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर महिपाल साहू, मैनेजमेंट डायरेक्टर रवि यादव, राजू पटेरिया (पत्रकार)
बाबूलाल राठौर (दीवान) उत्तर प्रदेश पुलिस, राम सिंह, वीरेंद्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।