महोबा में पुलिस की लाख कोशिशों के वावजूद भी नहीं रुक रहा अबैध शराव व जुआ का कारोवार
महोबा में पुलिस की लाख कोशिशों के वावजूद भी नहीं रुक रहा अबैध शराव व जुआ का कारोवार
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में अब शराव का अबैध व जुआ कारोवार लंबे समय से लगातार जारी है जिसे रोकने में पुलिस ऐड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है किंतु अबैध शराव व जुआ का कारोवार रुकने का नाम नहीं ले रहा है लोग वेरोजगारी तंगहाली गरीवी को मिटाने के लिए जुआ और शराव के कारोवार को मूल मंत्र मान बैठे हैं जिसके चलते आज अधिकांश लोग शराव व जुआ कारोवार से जीविका अर्जित करते देखे जा रहे हैं जिसके परिणाम श्वरूप आज क्षेत्र में लोग नशे की लत का शिकार होते जा रहे हैं और गंभीर अपराध अपनी प्रगति पर बने हुए हैं इसी क्रम में पुलिस ने 19.11.2020 को उ0नि0 अरूण कुमार सिंह मय हमराही की मदद से अबैध शराब बेचते हुये 01 आरोपी सौरभ साहू पुत्र पप्पू साहू उम्र करीब 20 वर्ष को मुहल्ला बजरिया से व्यासपुर जाने वाली रोड़ के पास कस्बा बेलाताल थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा से मय एक अदद प्लास्टिक की बोरी में 27 क्वार्टर देशी ठेका शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया ।आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 344/2020 धारा 60 EX ACT का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।
इसी प्रकार दिनांक 20.11.2020 को थाना कुलपहाड में प्रभारी निरीक्षक अनूप दूबे द्वारा गठित टीम ने 04 आरोपियों को तास के पत्तो से रुपयों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी हमराही कर्म0 गणों की मदद से आरोपियों को गंगाराम कुशवाहा के चबूतरा मुहल्ला तकियापुरा कस्बा बेलाताल थाना कुलपहाड जनपद महोबा से मय मालफड 3150/- रूपये मय 52 अदद ताश पत्ता व जामा तालाशी 750/- रुपये के हिरासत पुलिस में लिया गया । आरोपी गण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 345/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।