140वें धार्मिक मेला के लिए हुआ भूमि पूजन

140वें धार्मिक मेला के लिए हुआ भूमि पूजन
चरखारी महोबा 18 सितम्बर। दीपावली के अगले दिन से प्रारम्भ होने वाले 140वें धार्मिक एवं ऐतिहासिक मेला सहस्त्र श्री स्वामी गोवर्धन्नाथ जी महाराज के आयोजन के लिए भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को विधिवत पूजन के साथ भूमि पूजन किया गया। बताते चलें कि चरखारी के ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेला की शुरूआत रियासतकाल में तत्कालीन महाराजा सर मलखान सिंह जू देव ने वर्ष 1983 में की थी जिसके बाद से निरन्तर मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। दीपावली के अगले दिन से ही आयोजित होने वाले 140वें मेला के लिए 18 सितम्बर को मेला परिसर में भूमि पूजन हुआ जिसमें श्री गोवर्धन्नाथ मेला के मुख्य पुजारी सुरेन्द्र गुरूदेव ने मन्त्रोपचार व पूजन कार्य सम्पन्न कराया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा’ अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा’ पूर्व पालिका अध्यक्ष अरविन्द सिंह चोहान’ सतीश श्रीवास्तव’ रमन गोस्वामी’ रविन्द्र पाठक’ सभासद सुरेन्द्र प्रताप सिंह’ सुनील द्वद्विेदी’ राज कुमार’ शीलू तिवारी’ हरिहर’ राममहाराज’ मुहम्मद सरफराज’ सपा नेतेा रविन्द्र चौहान’ रामराजा तिवारी’ रामबलि यादव’ अरविन्द यादव’ अधिवक्ता विजय सक्सेना’ शेख गफ्फार’ लिपिक संजीत कुमार’ राजेन्द्र दिहुलिया’ सौरभ् सक्सेना’ तेज प्रताप सिंह सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *