चरखारी महोबा 14 सितम्बर। कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में निपुण अससिमेंट टेस्ट गुरूवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा टेस्ट सम्पन्न कराने के लिए

चरखारी महोबा 14 सितम्बर। कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में निपुण अससिमेंट टेस्ट गुरूवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा टेस्ट सम्पन्न कराने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। दूसरे चरण में कक्षा 4 से 8 तक बच्चों ने सभी परिषदीय विद्यालयों में नवीन रूचि और उत्साह के साथ परीक्षा में प्रतिभाग किया।
बताते चलें कि प्रदेश के सभी प्राथमिक’ उच्च प्राथिमिक’ कम्पोजिट व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का टेस्ट शासन के निर्देश पर कराया गया जिसमें प्रथम चरण में कक्षा 1 से 3 तक तथा दूसरे चरण में कक्षा 4 से 8 तक बच्चों का टेस्ट ओएमआर शीट के माध्यम हुआ। निपुण असिसिमेंट टेस्ट के आयोजन के लिए जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में गठित टीम में बीएसए अजय कुमार मिश्र सहित नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य एबीएसए राजेश कुमार त्रिपाठी’ एबीएसए महोबा गौरव शुक्ला’ प्रवेश बाजपेयी जैतपुर’ शैलेश कुमार त्रिपाठी’ अवनीश कुमार यादव कबरई तथा प्रीति राजपूत चरखारी निगरानी के रूप में तैनात किए गए। एबीएसए चरखारी प्रीति रापजूत तथा प्रशिक्षण गुणवत्ता जिला समन्वयक प्रवीन वर्मा ने चरखारी विकास खण्ड के अन्तर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिवई’ कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिवई’ पूर्वमाध्यमिक पूंछा’ प्राथमिक विद्यालय पूंछा’ कन्या पूर्व माध्यमिक रूपनगर’ कन्या पूर्व माध्यमिक जयती देवी चरखारी व प्राथमिक विद्यालय पीलीकोठी का निरीक्षण किया तथा संचालित परीक्षाओं में बच्चों को ओएमआर के माध्यम से ली जा रही परीक्षा के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव’ फिरदौस खातून’ रागिनी मिश्रा’ परवीन जहां’ पुष्पलता खरेल’ निखत जवीं’ अनिल कुमार’ राजकुमार दिहुलिया’ पूजा सिंह’ सुनील खरे मोजूद रहे। जिला समन्वयक श्री वर्मा ने बताया कि स्कूलों के बच्चे अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे जिसका लाभ बच्चों को भविष्य में प्राप्त होगा तथा बच्चे प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में भी निपुण होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 90767 बच्चे अध्ययनरत है जिसमें पनवाड़ी ब्लाक में 16668’ जैतपुर में 18957’ कबरई में 35667’’ महोबा नगर में 1749’ व चरखारी में 17726 बच्चे पंजीकृत हैं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करीब 90 प्रतिशत से अधिक बच्चो ने परीक्षा में प्रतिभाग किया है। परीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी नोडल अधिकारी परीक्षाओं के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *