महोबा जिलाधिकारी द्वारा किया गया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कबरई का औचक निरीक्षण

महोबा जिलाधिकारी द्वारा किया गया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कबरई का औचक निरीक्षण :-

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी नें वि०ख० कबरई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी वार्डन श्रीमती शिखा सक्सेना द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि विद्यालय के कुल पंजीकृत 167 छात्राओं के सापेक्ष 84 छात्रायें विद्यालय में उपस्थित है एवं एक पूर्णकालिक शिक्षिका अवकाश पर है, शेष समस्त कार्मिक विद्यालय में उपस्थित हैं। महोदय द्वारा कार्मिक उपस्थित रजिस्टर, शयनकक्ष, स्मार्ट क्लास एवं कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया, जिसमें कक्षा सात की कुछ छात्राये कम्प्यूटर पर अम्यास करते हुये पायी गयी एवं महोदय द्वारा छात्राओं से बातचीत कर विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था जैसे खान एकेडमी आई०आई०टी० – गांधी नगर से संचालित कार्यक्रम आगामी 14 सितम्बर 2023 को आयोजित NAT (निपुण असेसमेंट टेस्ट) एवं आवासीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी।छात्राओं द्वारा महोदय को अवगत कराया गया कि विद्यालय में भोजन मेन्यू के अनुसार दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी श्री राजकुमार सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्र खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अवनीश यादव, संजीव कुमार अवस्थी (जिला समन्वयक बालिका शिक्षा), श्री विपिन रूसिया ( ई०एम०आई०एस० इंचार्ज समग्र शिक्षा महोबा) उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा को निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के शयनकक्ष में सीलन सही कराने, विद्यालय की आवश्यक रंगाई पुताई कराने एवं लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत छात्राओं के नामांकन कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *