राठ डिपो की सड़क पर स्थत गहरे-गहरे गड्ढे हुए पानी की झीलों में तब्दील-गढ्ढा मुक्त सड़कों पर व्यय की गई धन राशि का असर -बेअसर-यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

राठ डिपो की सड़क पर स्थत गहरे-गहरे गड्ढे हुए पानी की झीलों में तब्दील-गढ्ढा मुक्त सड़कों पर व्यय की गई धन राशि का असर -बेअसर-यात्रियों को हो रही भारी परेशानी


राठ/हमीरपुर/केंद्र सरकार व राज्य सरकार जहाँ एक ओर सड़कों के विकाश पर करोड़ों की धन राशि व्यय कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार अफसरों की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते सड़कों के विकाश पर व्यय की जाने वाली धन राशि का असर जमीनी स्तर पर नज़र नहीं आ रहा है।
ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के रोडवेज राठ डिपो में जहाँ की सड़कों पर सड़कें गहरी-गहरी झीलों में तब्दील हो गईं हैं।
सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढे तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं बरसात होने की बजह से यही गहरे-गहरे गड्ढे पानी से लबालब भर गए हैं
जिससे सड़कें झीलों की तरह प्रतीत हो रहीं हैं।
सड़कों के गढ्ढों में पानी का संग्रह होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी क्रम में आपको बता दें की इस डिपो में जिम्मेदार अफसरों व जिम्मेदार नेताओं व जन प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों का अनेकों बार आना जाना रहता है किंतु किसी भी जिम्मेदार ने इन सड़कों की दयनीय स्थति पर नज़र नहीं डाली जिसके फलस्वरूप आज क्षति ग्रस्त सड़कें वर्षों से यथावत बनी हुयीं हैं।
अब सोचने वाली बात तो यह है की गढ्ढा मुक्त सड़कों पर व्यय की गई धनराशि को जमीन निगल गयी या आसमान खा गया।
यह तो जाँच के उपरांत ही पता चलेगा।
फिलहाल कुछ भी हो राठ डिपो की दयनीय स्थति अब किसी से छुपी नहीं रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *