उत्तर प्रदेश सरकार के गढ्ढा मुक्त सड़क अभियान की खुली पोल-उत्तर प्रदेश की सड़कों में बड़े-बड़े गढ्ढों में पानी भरने से सड़कें हुयीं तालाब और पोखरों में तब्दील
उत्तर प्रदेश सरकार के गढ्ढा मुक्त सड़क अभियान की खुली पोल-उत्तर प्रदेश की सड़कों में बड़े-बड़े गढ्ढों में पानी भरने से सड़कें हुयीं तालाब और पोखरों में तब्दील
प्रवीण कुमार बाजपेई
महोबा/उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के लिए भारी भरकम धनराशि व्यय की है ताकि प्रदेश की सड़कें गढ्ढा मुक्त हो सकें किन्तु गढ्ढा मुक्त सड़क बनाने हेतु जो धनराशि व्यय की गयी उसका असर जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है।
आपको ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की सड़कें गढ्ढा मुक्त तो हो नहीं सकीं सड़क मुक्त गढ्ढे जरूर हो गए ।
महोबा शहर के नगर पालिका के पीछे बाजपेई क्लीनिक के निकट की सड़क गढ्ढों से भरी पड़ी हैं जिसके चलते राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
तो दूसरी तरफ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है पनवाड़ी कस्वे में जहाँ की हरपालपुर की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह सड़क मुक्त होकर गहरे-गहरे गढ्ढों में तब्दील हो गईं हैं।
बरसात के मौसम में यह सड़कें पानी से भर जातीं हैं और यही बड़े-बड़े गढ्ढे तालसब पोखरों की तरह जल से भर जाते हैं।
इन गढ्ढा युक्त सड़कों की बजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले प्रकाश में आते रहते हैं।