महोबा जनपद के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 17 सितंबर 2023 से शुरू होने वाले आयुष्मान भव कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित हुई
महोबा जनपद के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 17 सितंबर 2023 से शुरू होने वाले आयुष्मान भव कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित हुई।यह अभियान 17 सितंबर 2023 से शुरू होकर 02 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अभियान के अंतर्गत सभी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर हर शनिवार को तथा हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर रविवार को आयुष्मान मेला लगाया जाए। इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाए तथा तथा लोगों को रक्तदान एवं अंगदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी गांव में सब प्रतिशत गोल्डन कार्ड जनरेट किए जाएं और सभी नागरिकों की ABHA ID जेनरेट किया जाए। दिनांक 13 सितंबर 2023 को महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा दिल्ली से इस अभियान का उद्धघाटन किया जायेगा, जिसका सजीव प्रसारण जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्तिथ रहे।