अधिक वर्षा होने के कारण सड़ने लगी फसलें
रिपोर्टर-चंद्रपाल
*अधिक वर्षा होने के कारण सड़ने लगी फसलें*
महोबकंठ महोबा
जिले में एक हफ्ते से लगातार हो रही वारिस से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है
आपको बता दें की किसान हर वर्ष की भांति जुलाई महीने मे अपनी खरीफ की फसलों की बुबाई करता है और अच्छी फसलों की उम्मीद से फसलों की रात रात जागकर रखवाली करता है और उम्मीद करता है कि हमें अच्छी उपज मिलेगी जिसके लिए वह दिन रात जी तोड़ महनत करता है फसलों में कीट पतंगे न लगें जिससे अपना और अपने बच्चों का पेट काट कर महंगे महंगे दामों पर कीट नाशक और खरपतवार नाशक दवाएं खरीद कर छिड़काव करता है मगर इंद्र देव के कोप के कारण फसलें स्वाहा हो रही है,
महोबकंठ क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों मे बोई हुई *उर्द* और *तिल* कि फसलें सड़ने लगीं है तेइया ग्राम से रविंद्र तिवारी, महावीर तिवारी, उमरई ग्राम से कमलेश तिवारी, राकेश दीक्षित और घुटई ग्राम के भारत सिंह तोमर एवं महोबकंठ, रूरीकला, कनकुवा, चमर्रा आदि के सैकड़ों किसानों ने अपना दर्द बताया कि उनकी पकी पकाई तैयार फसलें सड़ने लगीं है और प्रशासन ने अभी तक किसानों कि कोई सुध नहीं ली है!