दहेज लोभी पति ने दहेज की मांग पूरी न होने के चलते पत्नी को निकाला घर से

दहेज लोभी पति ने दहेज की मांग पूरी न होने के चलते पत्नी को निकाला घर से –
युवती ने धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपी पति पर कार्यवाही व न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई-
पुलिस ने पीड़ित युवती व उसके पिता को जेल भेजने की दी धमकी-

पुलिस ने युवती को पकड़ कर थाने में विठाया-
पुलिस की दयाहीन कार्यशैली की चारों ओर हो रही निंदा


कुलपहाड़/जहाँ एक ओर भारत सरकार के द्वारा दहेज प्रथा रोकने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं ।
तो दूसरी तरफ दहेज लोभियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान में आये दिन एक न एक दहेज प्रथा से जुड़ा मामला उभर कर सामने आता रहता है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कुलपहाड़ नगर से उभर कर सामने आया है जिसमें एक दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को दहेज की मांग पूरी न होने के चलते घर से निकाल दिया है।
इसी क्रम में आपको ज्ञात हो की युवती भाग्य श्री राजपूत पुत्री उदयभान राजपूत निवासी जखा पनवाड़ी का विवाह एक वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उसके पिता ने 20 लाख रुपये का दहेज देकर पति संदीप कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी कुपहाड़ के साथ सम्पन्न करवाया था।
किन्तु विवाह के वर्ष बाद ही उसके पति के द्वारा पुनः युवती से चार पहिया गाड़ी व कुछ रुपयों की मांग की जाने लगी जब उसके पिता ने रुपये व वाहन देने में असमर्थता जताई तो उसके पति ने उसे घर से वाहर निकाल दिया जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने धरना प्रदर्शन किया व आरोपी पति पर कार्यवाही की मांग उच्च अफसरों से की ।
युवती पनवाड़ी क्षेत्र के जखा गाँव की निवासी है।
आपको बता दें कि उसने पुलिस अफसरों के लाख समझाने पर भी धरना प्रदर्शन बंद नहीं किया।
युवती ने अपने पति पर दूसरी लड़की से रंगरलियाँ मनाने का भी आरोप लगाया है।
गौरतलब हो की महोबा जनपद की दयाहीन पुलिस पीड़ित युवती को ही थाने में उठा लायी व उसको व उसके पिता को जेल भेजने की धमकी देने लगी अब आप ही बताइए आखिर नारी न्याय के लिए किसके आगे हाथ फैलाये उत्तर प्रदेश में अब नारियों का सम्मान दाव पर लगा हुआ है।
पुलिस की दयाहीन कार्यशैली क्षेत्र में निंदा का विषय बनी हुई है।
अब देखना यह होगा क्या दहेज प्रथा से पीड़ित युवती को न्याय मिल पाएगा या फिर ऐसे ही दर-दर की ठोकर खाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *