ना बैंड ना बाजा दहेज मुक्त 17 जोड़ों का विवाह संपन्न
*पाली राजस्थान*
*ना बैंड ना बाजा दहेज मुक्त 17 जोड़ों का विवाह संपन्न*
*सतलोक आश्रम सोजत जिला पाली राजस्थान में हुआ दहेज मुक्त 27 जोड़ों का विवाह गुरु वाणी से
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के संध्या में संत रामपाल जी महाराज का 73 वें अवतरण दिवस पर विशाल भंडारा में ब्लड डोनेशन, अखंड पाठ गरीब दास जी महाराज का और सामूहिक दहेज मुक्त विवाह रमैनी मात्र 17 मिनट में हुई संपन्न इस विवाह में साधारण जोड़ों में सभी वधू शादी समारोह में नजर आए जहां एक तरफ शादी की चकाचोंद नजर आती है शहनाई बजती है डीजे ढोल बारात नाचना गाना होता है वही संत रामपाल जी महाराज जी के सानध्य में मात्र 17 मिनट में सिंपल साधारण तरीके से दहेज मुक्त विवाह संपन्न होता नजर आया
_*ना डीजे, ना बारात, 17 मिनट में हुई 27 दहेज रहित शादियां*_
*27 जोड़ा का विवाह दहेज मुक्त संपन्न हुआ*
विश्व प्रसिद्ध संत रामपाल जी महाराज के 73वे अवतरण दिवस पर तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन सोजत पाली राजस्थान में हो रहा है जो 6 सितंबर से 8 सितंबर हो रहा हे जो 7 सितंबर को 27 जोड़ों का विवाह दहेह मुक्त्त संपन्न हुआ जो 17 मिनट में गुरु वाणी से संपन्न हुआ । संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में गुरुवाणी के माध्यम से 33 करोड़ देवी देवताओं को साक्षी मानकर वर वधु विवाह के पावन बंधन में बंध गए। इस प्रकार के विवाह को रमैणी कहा जाता है।कार्यक्रम में उपस्थित रोहित दास व हेमदास झालावाड़ से और (रमेणी सेवादार) सोहन दास जी राजस्थान ने बताया कि इस दहेज मुक्त शादी में ना किसी भी प्रकार की फिजूलखर्ची देखने को नही मिली, ना कोई बाहरी आडंबर, ना कोई बैंड बाजे, घोड़ी बारात – देखने की मिली बल्कि लाखो की संख्या में राजस्थान ,गुजरात, महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के सामने यह दहेज मुक्त विवाह हुआ सम्पन्न | संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में ही भारत दहेज मुक्त बन सकता है क्योंकि उनके अनुयाई संत जी द्वारा बताए गए सुधार के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और एक आदर्श समाज की ओर बढ़ रहे है।
संत रामपाल जी महाराज जी का एक ही सपना।
बेटियों को मिले सम्मान, दहेज मुक्त हो भारत अपना।।