धनोरी गाँव विकाश से कोषों दूर-नालियों के मलवा से सड़कें भरीं-जिम्मेदार अफसर जानकर भी हैं अंजान
धनोरी गाँव विकाश से कोषों दूर-नालियों के मलवा से सड़कें भरीं-जिम्मेदार अफसर जानकर भी हैं अंजान
धनोरी/राठ/उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ एक ओर ग्रामीण अंचलों के विकाश के लिए भारी भरकम धनराशि व्यय कर रही है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार अफसरों की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते इसका लाभ धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है।
ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है हमीरपुर जनपद के गौहाण्ड ब्लॉक के धनोरी गाँव में जहाँ की सड़कें कीचड़ व मलवा से भरी पड़ी हैं लोगों को इन्हीं कीचड़ भरी सड़कों से गुजरना पड़ रहा है सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं फिरभी आज तक इन सड़कों पर जिम्मेदार अफसरों की नज़र नहीं पड़ी।
ऐसी स्थति कोई एक दो दिन की नहीं वल्कि कई वर्षों से ऐसी ही बनी हुई है।
अब समझ में नहीं आता विकाश पर व्यय की गई धनराशि को आसमान निगल गया या जमीन।
तो दूसरी तरफ गाँव में सफाई कर्मियों के न आने से गाँव में जगह-जगह कूड़ा कचड़ा के ढेर लगे हुए हैं।