आज भी नहीं है जिला प्रयागराज सुरक्षित,बदमाश कर रहे है दिन में छेड़छाड़ और ह्त्या -गौरव
आज भी नहीं है जिला प्रयागराज सुरक्षित,बदमाश कर रहे है दिन में छेड़छाड़ और ह्त्या -गौरव
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया रक्षाबंधन पर सभी बहनों को दो दिन की फ्री बस सेवा दे रहें हैं ताकि वह अपने भाई के पास जाकर अपने भाई को राखी बांध सकें लेकिन बड़ा सवाल अब यह उठता है की जो बहनें अपने भाई को राखी बांधने जा रही है तो क्या वह सड़क पर सुरक्षित है एवं भाई को जो राखी बांधकर जो अपनी उनसे उनकी बहन मांगती है तो उनके भाई उनकी रक्षा कर पायेंगे या उनकी रक्षा करने पर उनके भाई अपनी ज़िंदगी खो देंगे। जी हाँ यह सवाल थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन जो घटना प्रयागराज पास के एक गाँव में दिन-दहाड़े हुई है उसके आगे यह सवाल बहुत छोटा है। मामला है एक दसवीं की छात्रा का जो दिन में स्कूल से अपने भाई के साथ लौट रही थी पर तभी तुर्कपुरवा मोहल्ला में कुछ लड़कों ने इस छात्रा का हाथ पकड़ लिया तथा इस छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान जब उसके भाई ने इसका विरोध किया एवं भाई के नाते उसकी रक्षा के लिए उनसे अपनी बहन को छुड़ाया तो बदमाशों ने उसके भाई पर लकड़ी के पटरे से वार किया तथा उसको खून से भीगो दिया। अपनी बहन की रक्षा करना किसी को इतनी भारी पड़ जाएगी यह कोई सोच भी नहीं सकता। बदमाशों ने उसके भाई को लघु-लुहान कर दिया और उसे वहीं छोड़कर चले गए इस दौरान वह बहन लोगों से मदद की गुहार करती रही और चिल्लाती रही कि “कोई तो बचा लो मेरे भाई को” मगर लोग तमाशा देखते रहे और उसका भाई वहीं खत्म हो गया। अब गंभीर सवाल यह उठता है कि क्या उत्तर प्रदेश के बड़े शहर प्रयागराज में बदमाशों का इतना खौफ बड़ रहा है कि लोग मदद करने से भी डरते है या उत्तर प्रदेश सरकार घटनाओं को छुपा कर उत्तर प्रदेश को एक सुरक्षित राज्य घोषित करने में लगी है। घटना बहुत गंभीर है क्योंकी यह दिन-दहाड़े बीच बाजार में हुई घटना है। -गौरव खरे