*जनपदीय एसओजी/सर्विलांश टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अवैध गुटखा सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,* 🔸 *कब्जे से भारी

🔸 *जनपदीय एसओजी/सर्विलांश टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अवैध गुटखा सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,*
🔸 *कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गुटखा, गुटखा बनाने में प्रयुक्त सामग्री/मशीन (अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये) को किया गया बरामद ।*

पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.08.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी महोबा/सर्विलांश एवं थाना कोतवाली महोबा प्रभारी निरीक्षक श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा चेकिंग संदिग्ध/व्यक्ति के दौरान 01 नफर अभियुक्त गुलशन गुप्ता पुत्र स्व. मुन्नालाल गुप्ता उम्र करीब 29 वर्ष से भारी मात्रा में अवैध गुटखा बनाने की मशीन, गुटखा पैकिंग रैपर सहित गुटखा बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद करते हुये मु0 समदनगर थाना कोतवाली नगर महोबा से गिरफ्तार किया गया, इस दौरान नरेन्द्र गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी पनवाड़ी थाना पनवाड़ी जनपद महोबा व दो अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात भागने में सफल रहे जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 402/2023 धारा 420/467/468/272/273 भादवि. व 59 खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह 2.उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया प्रभारी चौकी भटीपुरा 3.उ0नि0 अनुरुद्ध प्रताप सिंह 4.हे0का0 सुरेश कुमार 5.कां0 प्रवीण कुमार
6.कां0 रामकुमार तिवारी 7.कां0 शुभम सरोज 8.कां0 देवराज

*स्वाट/सर्विलांश टीमः-*
1. प्रभारी स्वाट टीम श्री नन्हेलाल यादव
2. प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 श्री रवि कुमार सिंह
3.कां0 निर्भय सिंह 4.कां0 रंजीत सिंह
5.कां0 आशीष बघेल 6.कां0 अंशुल दुबे

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.गुलशन गुप्ता पुत्र स्व. मुन्नालाल गुप्ता उम्र करीब 29 वर्ष निवासी लाड़पुर थाना कुलपहाड़ महोबा

*बरामदगीः-*
अठारह बोरे में तम्बाकू सुपारी मिक्चर तथा बारह प्लास्टिक के बोरो में भिन्न भिन्न ब्राण्ड के तम्बाकू सुपारी युक्ट गुटखा एवं अड़तीस बोरों में तम्बाकू व अठारह बोरों में कटी हुई सुपारी व दस बोरों में साबुत सुपारी एवं दो बोरों में गुटखा में डालने वाला सुपारी का बुरादा तथा एक बोरे में पन्द्रह किलों लौंग तथा एक प्लास्टिक की बोरी में बीस किलो पिपरमेन्ट तथा एक प्लास्टिक की बोरी में प्लस तम्बाकू ब्राण्ड के पैकेट तथा पाँच बोरों में लौंग की लकड़ी एवं चवालीस प्लास्टिक की बोरियों में गुटखा पैकिंग रैपर व एक इलेक्ट्रानिक कांटा व एक अदद सुपारी छानने की मशीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *