जो स्त्री अपने पति का कहना नहीं मानती है उसका सती जैसा हश्र होता है – स्वामी कमल जी बापू
*जो स्त्री अपने पति का कहना नहीं मानती है उसका सती जैसा हश्र होता है – स्वामी कमल जी बापू ।*
बेलाताल : -दिनांक 26अगस्त 2023 ! श्रावण के अधिक माष के उपलक्ष्य में श्री लाइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर (चित्रकूट) की विशेष अनुकंपा से ग्राम बिहार महोबा उत्तर प्रदेश के श्री कारसदेव महाराज के मंदिर में बिहार गांव के समस्त लोगों के विशेष सहयोग से चल रही 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा के पांचवे दिन राजस्थान के अलवर से पधारे श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र .श्री चित्रकूट धाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश के निवासी श्री शिवमहापुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्टीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने आज की श्री शिव महापुराण कथा में शिव सती चरित्र सुनाकर उपस्थित भक्त जनों को भाव विभोर कर दिया! उन्होंने कहां कि जो स्त्री अपने पति का कहना नहीं मानती है उसका सती जैसा हश्र होता है,सती चरित्र से शिक्षा मिलती है कि पतिव्रता स्त्री को पति की आज्ञा का पालन करना चाहिए, बताया कि भगवती सती बिना आज्ञा के पिता के यज्ञ में गई थी, जहां अपमान मिलने पर शरीर त्यागना पड़ा,कथा के पूर्व कथा के मुख्य यजमान श्री खलक सिंह ने सपत्नीक श्री शिवमहापुराण व कथा ब्यास जी का पूजन किया! कथा श्रवण का समय प्रतिदिन दोपहर 1:15 से सायं 3 :15 बजे तक रखा गया है।
कथा ब्यास संत बापू जी ने बताया है कि कलयुग में विना शिव महापुराण की कथा सुने किसी भी जीव को शिव लोक की प्राप्ती नही होती है। शिव महापुराण कथा के श्रवण हेतु समीपवर्ती गांवों से
सैकडों की संख्या में माताएं बहनें व श्रोतागणों की उपस्थिति प्रति दिन बढ़ती जा रही है।