भाजपा जिला प्रभारी के हस्तक्षेप से मंडी परिसर से बेदखल किए गए किसान दुकानदारों को पूर्ववत स्थापित किये जाने से किसानों के चेहरे खिले
बेलाताल (महोबा)
भाजपा जिला प्रभारी के हस्तक्षेप से मंडी परिसर से बेदखल किए गए किसान दुकानदारों को पूर्ववत स्थापित किये जाने से किसानों के चेहरे खिले।
उप गल्ला मंडी स्थल जैतपुर में विगत तीन दिन पूर्व मंडी सचिव चरखारी के एक आदेश के चलते बीते बुधवार को सैकड़ों किसानों, सब्जी विक्रेताओं को मंडी परिसर से बाहर कर दिया गया था, जिससे दुकानदारों को सड़क पर दुकान लगाने को विवश होना पड़ा था, जिससे दुकानदारों, किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त था, और रोड पर लगने वाले बाजार से जैम व आमजन को आज मार्केटडे के दिन भारी असुविधा की आशंका फिर एक बार सामने दिखाई दे रही थी।
उक्त मामले की जानकारी भाजपा नेता महेंद्र द्विवेदी सहित रामभरोसी रैकवार, विपिन तिवारी, प्रिंस खटीक, महेंद्र आग्नेय, योगेश मिश्रा आदि के द्वारा कल भाजपा जिला प्रभारी एवं पावर कारपोरेशन ग्रिट आफ इंडिया के डायरेक्टर रामनरेश तिवारी को ज्ञापन सौंप कर दी गई,जिसको उन्होंने गंभीरता लेते हुए तत्काल मंडी सचिव से फोन पर वार्ता कर किसानों को पूर्ववत मंडी परिसर में ही दुकानें लगाने एवं किसान सब्जी विक्रेताओं को कोई असुविधा नहीं होने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला प्रभारी के आदेश के अनुपालन में आज मार्केटडे पर सुबह से ही महेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, भाजपा के रामभरोसी रैकवार, प्रिंस खटीक, किसान नेता गोविंदास यादव सहित दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने मंडी स्थल पहुंच कर किसानों को मंडी के अंदर सुविधाजनक रूप से स्थापित करवाया, जिससे दुकानदारों के चेहरे पर खुशी देखी गई।विदित हो कि कस्बा जैतपुर में सप्ताह में बुधवार, शनिवार के दिन बाजार लगता है जिसमें सैकड़ों किसान सब्जी,फल, गुड़ आदि बेचने का रोजगार करते हैं, एवं लगभग चार दर्जन गांवों से आने वाले हजारों लोग दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं की खरीदारी करते हैं।
भाजपा जिला प्रभारी के जनहित के इस कदम की प्रशंसा की जा रही है, ग्रामीणों ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।